प्रयागराज

महाकुंभ 2025 : सिर्फ 6 दिनों में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्‍था की डुबकी

mahakumbh 2025: प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

प्रयागराजJan 17, 2025 / 08:19 am

Aman Pandey

Mahakumbh 2025

महाकुंभ में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच सिर्फ छह दिन में तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है।

सीएम योगी ने किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने वाले करीब 7 करोड़ श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है। योगी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा कि आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुंभ, प्रयागराज में बृहस्पतिवार को 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। संगम के जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें।

40-45 करोड़ भक्त जुटेंगे

महाकुंभ में योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40-45 करोड़ लोग आने वाले हैं। महाकुंभ की शुरुआत में ही सात करोड़ लोगों का स्नान करना इसी ओर इशारा कर रहा है। महाकुंभ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई।
यह भी पढ़ें

10 अलग-अलग देशों के डेलीगेशन ने किया प्रयागराज का दौरा, बोले- इट्स अमेजिंग !

दो दिनों में 5.20 करोड़ ने लगाई संगम में डुबकी

महाकुम्भ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा, 15 जनवरी को महाकुंभ के तीसरे दिन 40 लाख और 16 जनवरी को शाम 6 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम स्नान किया। इस तरह, स्नानार्थियों की संख्या ने सात करोड़ को पार कर गई।

#Mahakumbh2025 में अब तक

MahaKumbh 2025: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने तैयार किया इको फ्रेंडली शिविर, लोगों के लिए बना नजीर

महाकुंभ: गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में पवेलियन, हेल्पलाइन नंबर भी

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को भोजन, गीता प्रेस की आरती संग्रह और जरुरतमंदो को मिलेगी बैटरी गाड़ी 

गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण शुरू, 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

प्रयागराज के लिए ट्रेनों से अछूता मेवाड़, सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन वह भी फुल

महाकुंभ में मुलायम की मूर्ती और मिल्कीपुर उपचुनाव, कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन ! आखिर क्या करें अखिलेश ?  

महाकुंभ में मुलायम सिंह की मूर्ति पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, कारसेवकों का किया जिक्र

Mahakumbh 2025: कलाकारों के महाकुंभ में सजेगा कला और संस्कृति का मेला, देखें कार्यक्रम की पूरी लिस्ट

M.Tech इंजीनियर बने नागा साधु, GM की नौकरी छोड़ अपनाया आध्यात्मिक जीवन

IIT बाबा का वीडियो वायरल, बोले- मां-बाप भगवान नहीं, ये कलयुग का जाल

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025 : सिर्फ 6 दिनों में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्‍था की डुबकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.