2010 में जीएम पद पर थे कार्यरत
बेंगलुरु के रहने वाले दिगंबर कृष्ण गिरि के पिता तीर्थ पुरोहित हैं और उनका जन्म एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था। दिगंबर कृष्ण गिरि ने एसीसी, बिरला, डालमिया और कजारिया जैसी प्रमुख कंपनियों में काम किया है। संन्यास लेने से पहले, वह 2010 में दिल्ली की एक कंपनी में जीएम (जनरल मैनेजर) के पद पर थे, जहां उनके अधीन 450 कर्मचारी काम करते थे। हरिद्वार में 10 दिन तक मांगी भीख
दिगंबर कृष्ण गिरि ने पहले सभी अखाड़ों को मेल करके उनसे जुड़ने की इच्छा जताई, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला। संन्यासी बनने से पहले उन्होंने हरिद्वार में दस दिनों तक भीख मांगी, क्योंकि वह देखना चाहते थे कि क्या वह भीख मांग सकते हैं या नहीं। उनका मानना है कि ज्यादा पैसा होने से आदतें खराब हो जाती हैं और दिमागी शांति नहीं मिल पाती। इंसान मशीनों की तरह काम करने लगता है। संन्यास लेने के बाद, वह कहते हैं कि अब उनका मन बहुत शांत है।