यह भी पढ़े –उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट ,रेलवे स्टेशन हाईकोर्ट सहित एयरपोर्ट की सुरक्षा बढाई गई
बता दें कि जिले यमुनापार इलाके के कौंधियारा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी अशोक पाल 42 के खेत में सात अगस्त को गांव के ही कुछ लोग बिजली का तार खींचने के लिए पोल लगा रहे थे। जिसका विरोध अशोक पाल ने किया परिजनों के मुताबिक अशोक ने कहा कि घर के सामने पोल मत लगाइए हमारे बच्चों का आना जाना है। लेकिन गांव के दबंगों ने उसके साथ मार पीट की। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घायलावस्था में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मृतक के भाई ने बताया कि स्वरूपरानी में जब डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई तो हम उसे लेकर लखनऊ गए जहां भटकने के बाद उसे भर्ती नहीं किया गया । जिसको लेकर फिर वापस स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचे जहां बुधवार की सुबह तीन बजे उसकी मौत हो गई । परिजनों ने बताया कि मौत के दस घंटे बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया गया । जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने अपने क्षेत्रीय नेता और राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह के घर पहुंचे और नाराज सांसद ने अपने समर्थकों के साथ देर रात पोस्टमार्टम हाउस पर धरना दे दिया । पूर्व सांसद के धरने पर बैठने की खबर ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया । देर रात मौके पर पहुंची पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने पोस्टमार्टम का आश्वासन दिया धरना समाप्त हुआ।