ये भी पढ़ें- बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत मामले पर सरकार संवेदनशील- डिप्टी सीएम ने कहा कि बदायूं की घटना बेहद गंभीर है। सरकार मामले को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े अपराधी कितने भी रसूखदार क्यों न हों, वह कतई बख्शे नहीं जाएंगे। विपक्ष द्वारा मामले में सरकार पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है, इस कारण ऐसे संवेदनशील मामलों में भी वह सियासत कर रहा है।
ये भी पढ़ें- बदायूं में एक और वारदात, अब नाबालिग से हुआ दुष्कर्म, गई थी माता के जागरण में यह था मामला- बदा दें कि बदायूं मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही दो अन्य आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। तीन जनवरी को बदायूं के उघैती इलाके के एक धर्मस्थल में सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी। महिला को एक कुएं में फेंक दिया गया था। बाद में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला के साथ की गई क्रूरता की सच्चाई जान सभी हैरान रह गए थे।