scriptउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या इस मुख्य वजह से हारे पल्लवी पटेल से, जाने क्या ज्योतिषी ने आगे को लेकर करदी भविष्यवाणी | Keshav Prasad Maurya lost to Pallavi Patel because of this main reason | Patrika News
प्रयागराज

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या इस मुख्य वजह से हारे पल्लवी पटेल से, जाने क्या ज्योतिषी ने आगे को लेकर करदी भविष्यवाणी

अब बीजेपी समर्थक डिप्टी सीएम को चुनाव में हार जाने का कारण भी जानना चाह रहे हैं। उनकी हार से हर कोई अचंभित है। लेकिन प्रयागराज के ज्योतिषियों ने डिप्टी सीएम के हार की वजह और आगे क्या होगा पोजिशन इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी है। इसके विपरीत पल्लवी पटेल की स्थितियां ज्योतिष के अनुसार अनुकूल रहीं, जिसके कारण उन्हें सफलता मिली।

प्रयागराजMar 19, 2022 / 03:30 pm

Sumit Yadav

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या इस मुख्य वजह से हारे पल्लवी पटेल से, जाने क्या ज्योतिषी ने आगे को लेकर करदी भविष्यवाणी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या इस मुख्य वजह से हारे पल्लवी पटेल से, जाने क्या ज्योतिषी ने आगे को लेकर करदी भविष्यवाणी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी सिराथू विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट रही है। इस सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने चुनाव लड़ा और समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल से हार गए। अब उपमुख्यमंत्री का चुनाव हार जाना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना है। अब बीजेपी समर्थक डिप्टी सीएम को चुनाव में हार जाने का कारण भी जानना चाह रहे हैं। उनकी हार से हर कोई अचंभित है। लेकिन प्रयागराज के ज्योतिषियों ने डिप्टी सीएम के हार की वजह और आगे क्या होगा पोजिशन इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी है। इसके विपरीत पल्लवी पटेल की स्थितियां ज्योतिष के अनुसार अनुकूल रहीं, जिसके कारण उन्हें सफलता मिली।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गृहमंत्री अमित शाह के मामले में लिया सख्त निर्णय, जानिए क्या कहा कोर्ट ने

जाने ज्योतिषी की भविष्यवाणी

प्रयागराज के ज्योतिषी ने यह स्पष्ट किया कि ग्रहों के गोचरीय दृष्टि से देखा जाए तो चुनाव के समय जो ग्रहों की स्थिति थी इसके तहत तो पल्लवी पटेल राशि कन्या होती है। कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध और पंचम का कारक ग्रह शनि और साथियों से मजबूत रहीं। इसके मुख्य कारण यह है कि पंचमेश का पंचम भाव बेहतर होता है। जिसकी वजह से सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।साथ प्रतियोगिता भाव अर्थात छठे भाव में देव गुरु बृहस्पति का होना भी सकारात्मक परिणाम की तरह तरफ इशारा करता है।
उपमुख्यमंत्री का शनि था अष्टव भाव में, ये है भी है शुभ संकेत

अगर हम बात करें डिप्टी सीएम की केशव प्रसाद मौर्या इनकी मिथुन राशि बनती है। मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध और भाग्य के कारक शनिदेव होते हैं। चुनाव के समय शनिदेव का गोचर के संचरण अष्टम भाव पर हो रहा था, जो एक अच्छा संकेत नहीं माना जाता। भाग्य में उन्नति के दृष्टिकोण से सकारात्मक नहीं रहा है। चुनाव के समय राहु की भी स्थिति मिथुन राशि के लिए द्वादश भाव में होने के कारण भी स्थितियां अनुकूल नहीं बनीं। इसी समय राहु की पंचम दृष्टि चतुर्थ भाव अर्थात जनता के भाव पर पड़ रहा था। अगर इसी तरह से स्थिति बनी थी इसीलिए पल्लवी पटेल का पड़ला भारी रहा।
यह भी पढ़ें

Holi Special Train: यात्रियों को नहीं होगी अब दिक्कत, होली बाद दिल्‍ली, मुंबई रूट पर चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टैबल

उपमुख्यमंत्री का बढ़ सकता है कद

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया अप्रैल में देव गुरु बृहस्पति मीन राशि मे स्वगृही स्थिति में गोचर आरंभ करने जा रहे हैं साथ ही शनिदेव भी भाग्य भाव में स्वगृही गोचर आरंभ करेंगे। राहु का भी परिवर्तन केशव प्रसाद मौर्य के एकादश भाव पर होगा ऐसी स्थिति में केशव प्रसाद मौर्य का कद उत्तर प्रदेश की राजनीति में बढ़ सकता है। आने वाले माह में फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Hindi News / Prayagraj / उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या इस मुख्य वजह से हारे पल्लवी पटेल से, जाने क्या ज्योतिषी ने आगे को लेकर करदी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो