scriptHeavy Rain: 29,30 जून को भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया नया एलर्ट | Heavy rain warning on 23 and 30 June, Meteorological Department issued new alert | Patrika News
प्रयागराज

Heavy Rain: 29,30 जून को भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया नया एलर्ट

उत्तर प्रदेश में अब मौसम का रुख बदल गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के बाद 29 और 30 जून को भारी बरसात का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को घरों में सुरक्षित स्थान पर रहने की भी सलाह दी है।

प्रयागराजJun 29, 2024 / 06:47 am

Krishna Rai

up weather
Heavy rain in up: मानसून आने के कारण यूपी का मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है। शुक्रवार को कई जिलों में बरसात और वज्रपात हुआ। जिसके कारण फतेहपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज सहित कई जिलों में वज्रपात के कारण दर्जनभर लोगों की जान भी चली गई। अब मौसम विभाग द्वारा शनिवार और रविवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा होगी। उन्होंने बताया कि मानसून की दोनों शाखाओं की सक्रियता बढऩे के साथ तेज वर्षा का पूर्वानुमान है।
इन जिलों में होगी भारी बरसात, वज्रपात की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को फतेहपुर, बांदा, प्रतागढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर सहित उत्तर प्रदेश के कुल 35 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
शुक्रवार को प्रदेश में बारिश और बिजली के चलते लगभग दर्जनभर लोगों की जान गई है। अगले दो दिनों में मौसम को देखतेे हुए मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई और लोगों को सलाह दी गई कि बारिश और बिजली के दौरान लोग अपने घरों में रहें। प्रयास करें कि मौसम खराब होने पर बाहर न निकलें, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं।

Hindi News/ Prayagraj / Heavy Rain: 29,30 जून को भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया नया एलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो