scriptPrayagraj News : खुशखबरी…महाकुंभ में NE रेलवे विभिन्न स्टेशनों से 108 ट्रेनें चलाएगा, मौनी अमावस्या के दिन बनेगा रिकॉर्ड | PrayogNews : Good news… NE Railway will run 108 trains from various stations during Maha Kumbh, a record will be made on the day of Mauni Amavasya | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj News : खुशखबरी…महाकुंभ में NE रेलवे विभिन्न स्टेशनों से 108 ट्रेनें चलाएगा, मौनी अमावस्या के दिन बनेगा रिकॉर्ड

प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ आयोजन को लेकर रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे, विभिन्न स्टेशनों से 108 ट्रेनें चलाएगा।

प्रयागराजOct 17, 2024 / 09:28 pm

anoop shukla

जनवरी 2025 में महाकुंभ आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए एनईआर ने भी कमर कस ली है। एनईआर कुंभ में विभिन्न स्टेशनों से 108 ट्रेनें चलाएगा। इसमें सबसे अधिक 56 ट्रेनें मौनी अमावस्या को चलाई जाएंगी।महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने एकल मार्ग (वन-वे) की विशेष योजना तैयार की है।

रेलवे प्रशासन ने 6 आपातकालीन योजनाओं को तैयार किया है

इससे रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पैदल जाने में आसानी होगी। भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेलवे प्रशासन ने 6 आपातकालीन योजनाएं तैयार की हैं। इन योजनाओं के तहत, 90 होल्डिंग एरिया चिह्नित किए गए हैं, जहां अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जा सकेगा।

प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष

निगरानी और नियंत्रण की व्यवस्था महाकुंभ की तैयारियों के तहत प्रयागराज जंक्शन पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जो मेला क्षेत्र और रेलवे स्टेशनों की गतिविधियों की निगरानी करेगा। यह नियंत्रण कक्ष समन्वय का कार्य करेगा और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों की समय-सारणी और सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी निगरानी की जाएगी। यहां एनई रेलवे भी अपने कर्मचारियों को तैनात करेगा।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj News : खुशखबरी…महाकुंभ में NE रेलवे विभिन्न स्टेशनों से 108 ट्रेनें चलाएगा, मौनी अमावस्या के दिन बनेगा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो