scriptखुशखबरी: यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, हुआ शुभारम्भ | Good news: Airport like facilities will be available at this railway station of UP, inaugurated | Patrika News
प्रयागराज

खुशखबरी: यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, हुआ शुभारम्भ

Prayagraj Junction: संगम नगरी का प्रयागराज जंक्शन उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जहां अब यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर लगेज ट्रॉली आदि की व्यवस्था मिलेगी। यह सुविधा यात्रियों को जंक्शन पर खोले गए यात्री सुविधा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इसका शुभारंभ सोमवार की शाम को किया गया।

प्रयागराजSep 17, 2024 / 07:56 am

Krishna Rai

Prayagraj junction news: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर अब एक ही काउंटर से यात्रियों को लगेज ट्रॉली, व्हील चेयर, ओटीसी दवाएं, सेनेटरी पैड, डायपर, गर्म दूध आदि की सुविधा उपलब्ध मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के 19 स्टेशनों पर यात्री सुविधा केंद्र खोले जाने हैं। इसकी शुरुआत प्रयागराज जंक्शन से हो चुकी है। अब प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर भी इसे खोला जाएगा।
इसके बाद कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी। आगे चलकर जल्द ही अन्य 15 स्टेशनों पर इसे यात्री सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड के मुख्य हॉल और सिविल लाइंस साइड के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर यात्रियों को सुविधा केंद्र का लाभ मिलेगा। वहां काउंटर के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं एवं शुल्क का भी उल्लेख किया गया है।
सांसद ने किया शुभारम्भ
Prayagraj Junction: प्रयागराज जंक्शन पर यात्री सुविधा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, सुबोध सिंह, सुविधा केंद्र के संचालक बद्रीश शुक्ला, मनीष शुक्ला, महेंद्र गोयल, मनोज अग्रवाल, राजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे। एनसीआर के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन समेत 19 रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा केंद्र का संचालन रिस्पांस कार्गो मूवर्स नाम की एजेंसी को दिया है। इस सुविधा केंद्र के माध्यम से टैक्सी सेवा, होटल, रिटायरिंग रूम, टूर पैकेज बुकिंग, यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग, आईआरसीटीसी के माध्यम से खाना ऑर्डर, पानी, ओटीसी दवाएं, सेनेटरी पैड, डायपर, गर्म दूध आदि की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। यहां व्हील चेयर और लगेज ट्रॉली का शुल्क 150 और 250 रुपये रखा गया है। इसका उद्घाटन सांसद प्रवीण पटेल ने किया।

Hindi News/ Prayagraj / खुशखबरी: यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, हुआ शुभारम्भ

ट्रेंडिंग वीडियो