scriptडूबते को पेड़ का सहारा: गंगा के तेज प्रवाह में पलटी नाव, बबूल के पेड़ ने बचाई 12 लोगों की जिंदगी | Tree saved lives of 12 fishermen: Boat overturned in the strong flow of Ganga, Acacia tree saved the lives of 12 people | Patrika News
प्रयागराज

डूबते को पेड़ का सहारा: गंगा के तेज प्रवाह में पलटी नाव, बबूल के पेड़ ने बचाई 12 लोगों की जिंदगी

Tree saved lives of 12 fishermen: शायद ‘डूबते को तिनके का सहारा’ सभी ने सुना होगा, लेकिन मंगलवार को प्रयागराज के गंगा नदी के तेज बहाव में डूबते हुए लोगों के लिए पेड़ सहारा हुआ, और उस पेड़ ने कुल 12 मछुआरों की जान बचाई।

प्रयागराजSep 18, 2024 / 01:18 pm

Krishna Rai

Tree saved lives of 12 fishermen: मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और सुबह से ही तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। गंगा नदी पहले से ही तूफान पर चल रही थी। तेज हवा के कारण नदी में बहाव और तेज हो गया। इसी बीच दो नाव लेकर 12 मछुआरे मछली पकड़ने के लिए नदी में उतरे थे। गंगा के तेज बहाव और उछलती लहरों के चलते सभी मछुआरे गहरे पानी में फंस गए। कुछ ही पल में नाव पर से उनका नियंत्रण भी खत्म हो गया। और सुनाओ इधर-उधर भटकने लगी। देखते ही देखते मछुआरों की नाव नदी के गहरे पानी में पलट गई। शहर से काफी दूर थरवई थाना क्षेत्र में गंगा की तेज धारा में दो नाव के पलटने से 12 मछुआरे नदी की खतरनाक बहाव में फंस गए। आगे उनके साथ क्या होगा इस मंजर को भी सोच कर उनके रोंगटे खड़े हो रहे थे। तभी मछुआरों को बगल में ही एक पेड़ दिखा और सभी मछुआरे धारा में बहते हुए उसे पेड़ को पकड़ लिए। लगभग 4 घंटे मछुआरे उसे पेड़ के सहारे अपनी गंगा की खतरनाक लहरों से लड़ते रहे।
Prayagraj news
गंगा नदी में 12 मछुआरों को बचाने के लिए रेस्क्यू करती एनडीआरएफ
एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू (Tree saved lives of 12 fishermen)
फरवरी इलाके के गंगा नदी में 12 मछुआरों के फंसे होने की बात सुनते ही पुलिस सक्रिय हो गई। स्थानीय पुलिस ने तत्काल एनडीआरएफ की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया जिसके बाद पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। सभी को सकुशल बाहर निकाला गया। इस बीच करीब 4 घंटे तक मछुआरे गंगा की तेज धारा में फंसे रहे। पानी से बाहर निकालने के बाद लग रहा था कि जैसे सभी मछुआरों को नया जीवन मिला हो। वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि आज डूबते हुए लोगों के लिए पेड़ सहारा हुआ।
Prayagraj news
रेस्क्यू कर गंगा में फंसे मछुआरों को गंगा से बाहर निकलते NDRF के लोग
गंगा की उफान भारी लहरों में फंसे थे यह 12 मछुआरे
Tree saved lives of 12 fishermen: 1. छंगू पुत्र रामकिशोर, ग्राम पैगम्बरपुर, 2. अजयपाल पुत्र शीतल, ग्राम पैगम्बरपुर, 3. सदाशिव पुत्र अमृतलाल, ग्राम माधवपुर, 4. सुभाष पुत्र शीतल ग्राम पैगम्बरपुर, 5. राजकुमार पुत्र राजाराम, ग्राम पैगम्बरपुर, 6. विजय पुत्र जवाहिर, ग्राम पैगम्बरपुर, 7. विजय पुत्र मित्तल ग्राम पैगम्बरपुर, 8. छोटू पुत्र खिचडीलाल, ग्राम शिवगढ़, 9. कलाऊ पुत्र रामकिशोर, ग्राम पैगम्बरपुर, 10. अवधेश पुत्र मुदल, ग्राम पैगम्बरपुर, 11. समशेर बहादुर पुत्र मुदल, ग्राम पैगम्बरपुर, 12. महेश कुमार पुत्र रामलखन ग्राम पैगम्बरपुर गंगा के मजधार में फसें थे।
पुलिस ने लोगों से किया अपील
Tree saved lives of 12 fishermen: प्रयागराज के थरवई में हुई इस घटना के बाद प्रयागराज पुलिस ने अपील भी की है कि गंगा नदी में भाव और तूफान ज्यादा है, तब तक मछली पकड़ने या भ्रमण करने का कार्य बिलकुल भी ना करें।

Hindi News / Prayagraj / डूबते को पेड़ का सहारा: गंगा के तेज प्रवाह में पलटी नाव, बबूल के पेड़ ने बचाई 12 लोगों की जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो