Impact of weather on airlines:
मंगलवार को दिनभर चली भारी बारिश की वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमान संचालन खासा प्रभावित रहा। दिनभर में सिर्फ इंडिगो की मुंबई उड़ान का ही आवागमन हो पाया था। शेष अन्य सात विमान निरस्त करने पड़े। इस बीच दिल्ली से उड़़ान भरकर एक विमान प्रयागराज तो आ गया, लेकिन खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट का चक्कर लगाकर वापिस लौट गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों ने खूब शोर मचाया।
प्रयागराज•Sep 18, 2024 / 07:17 am•
Krishna Rai
Hindi News / UP News / मौसम की मार: दिल्ली से प्रयागराज पहुंचकर वापिस लौटा विमान, यात्री हुए हैरान