scriptप्रयागराज के सृजन और फिनिक्स अस्पताल में इनकम टैक्स की छापेमारी, बंद हुई ओपीडी | ED raid in Prayagraj's Srijan Hospital, OPD closed | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज के सृजन और फिनिक्स अस्पताल में इनकम टैक्स की छापेमारी, बंद हुई ओपीडी

ED Raid in prayagraj: प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एल्गिन रोड पर संचालित हो रहे सृजन हॉस्पिटल में गुरुवार को ED ने छापेमारी की है। सुबह से ही ED की टीम पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंची है। अस्पताल के एकाउंटेंट डिपार्टमेंट व अन्य विभागों से पूछताछ की जा रही है।

प्रयागराजDec 05, 2024 / 07:22 pm

Krishna Rai

IT Raid in prayagraj: प्रयागराज के सिविल लाइन्स में स्थित सृजन हॉस्पिटल और फिनिक्स हॉस्पिटल में IT ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने अस्पताल के एकाउंटेंट डिपार्टमेंट व अन्य विभागों के लोगों से पूछताछ कर रही रही है। सृजन हॉस्पिटल लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. सविता अग्रवाल व उनके पति डॉ. बीबी अग्रवाल का है जो BJP से भी जुड़े हैं और बीबी अग्रवाल बीजेपी में पदाधिकारी भी रह चुके हैं।
आज नहीं आया कोई डाक्टर
प्रयागराज के सृजन अस्पताल में ईडी की छापेमारी के चलते बृहस्पतिवार को कोई डॉक्टर नहीं आया और कोई ओपीडी भी संचालित नहीं हुई। यहां आने वाले मरीजों को आज भर्ती भी नहीं किया जा रहा है। हॉस्पिटल के गेट पर ही पुलिस फोर्स लगा दी गई है। हालांकि इस पर कोई भी संबंधित अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है।
नर्सिंग कालेज और स्कूल भी हो रहा संचालित
डॉ. बीबी अग्रवाल के द्वारा अस्पताल के अलावा नर्सिंग कालेज व स्कूल भी संचालित किए जा रहे हैं। माना जा रहा कि ED की कार्रवाई अभी और भी लंबी चल सकती है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज के सृजन और फिनिक्स अस्पताल में इनकम टैक्स की छापेमारी, बंद हुई ओपीडी

ट्रेंडिंग वीडियो