प्रयागराज

Mahakumbh 2025: 10 अलग-अलग देशों के डेलीगेशन ने किया प्रयागराज का दौरा, बोले- इट्स अमेजिंग !

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 10 अलग-अलग देशों से डेलिगेट आए हैं। उन्होंने प्रयागराज का दौरा किया और महाकुंभ भी घुमा। आइये बताते हैं विदेशों से आए इन डेलीगेट्स को महाकुंभ कैसा लगा ? 

प्रयागराजJan 16, 2025 / 07:49 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh

Mahakumbh 2025: 10 अलग-अलग देशों से प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा किया। इस ऐतिहासिक और धार्मिक यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संगम की महत्ता और उसकी सांस्कृतिक धरोहर को नजदीक से देखा। संगम, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का मिलन होता है, हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र स्थान माना जाता है। 

डेलीगेट्स ने क्या कहा ? 

यूएई की सैली एल अज़ाब ने कहा कि मैं मिडिल ईस्ट से भारत आई हूं। यह एक अद्भुत कार्यक्रम है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। यहां सब कुछ अलग स्तर पर अच्छी तरह से व्यवस्थित है। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस है। सरकार ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है। 

गुएना के डेलिगेट ने क्या कहा ? 

गुएना के दिनेश पारसौड ने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं हमेशा यहां आना चाहता था और गंगा नदी में पवित्र स्नान करना चाहता था। मेरी ये इच्छा पूरी हो गई है। मैं यहां आने वाले लोगों को यहां आने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। महाकुंभ में शामिल हो और गंगा में डुबकी लगाए। 

क्या है इस यात्रा का उद्देश्य ? 

प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न देशों के गणमान्य व्यक्ति और सांस्कृतिक विशेषज्ञ शामिल थे। उन्होंने संगम पर होने वाली गतिविधियों और वहां की धार्मिक परंपराओं को समझने की कोशिश की। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल भारतीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित होना था, बल्कि विश्व के अन्य हिस्सों में इस सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार-प्रसार करना भी था। 
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: मेले में आए श्रद्धालुओं का छलका दर्द, महिलाएं बोलीं- नहीं है कोई व्यवस्था

 

समृद्ध है भारतीय संस्कृति 

यह यात्रा भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिकता को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने संगम की यात्रा को एक अद्भुत अनुभव बताया और कहा कि भारतीय संस्कृति की गहराई और समृद्धि उन्हें अत्यंत प्रभावित करती है। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

UP IMD Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और बर्फबारी के साथ घना कोहरा छाने की संभावना, कुंभ मेले पर असर

प्रयागराज पहुंचे शंकर माधवन, कहा- महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य, जानें कब होगी इनकी प्रस्तुति 

Mahakumbh 2025: 10 अलग-अलग देशों के डेलीगेशन ने किया प्रयागराज का दौरा, बोले- इट्स अमेजिंग !

महाकुंभ 2025 पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, DAWN ने कह दी बड़ी बात

महाकुंभ में साधुओं ने बिजली ठेकेदारों समेत 15 को पीटा, 8 लोगों का फटा सिर

कौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें

Mahakumbh 2025: अखाड़ों में लागू हुआ ‘राष्ट्रपति शासन’, जानें कब चुनी जाएगी नई सरकार

खराब मौसम ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, वंदे भारत, शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनें लेट

‘कुंभ जाना चाहता हूं’, जॉब्स का पत्र 4.32 करोड़ में नीलाम

महाकुंभ 2025: पुलिस ने बंद किया रास्ता तो हजारों की छूटी ट्रेन, 13,499 टिकट निरस्त

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: 10 अलग-अलग देशों के डेलीगेशन ने किया प्रयागराज का दौरा, बोले- इट्स अमेजिंग !

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.