scriptBJP नेता की पिटाई पर भड़के अखिलेश यादव, कहा-इसलिए पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है | Akhilesh Yadav got angry on the beating of BJP leader, said- he was beaten because his name is Manoj Pasi | Patrika News
प्रयागराज

BJP नेता की पिटाई पर भड़के अखिलेश यादव, कहा-इसलिए पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है

BJP Leader Beaten By Police: प्रयागराज में बीजेपी नेता को पुलिसवालों ने झूंसी थाने में जमकर पीटा। पीड़ित ने शर्ट उतारकर अपने जख्म दिखाएं। मामले में तीन दरोगा को सस्सपेंड कर दिया गया। अखिलेश यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

प्रयागराजJan 16, 2025 / 07:03 pm

Nishant Kumar

BJP

BJP

UP Police Beats BJP Leader: प्रयागराज के झूंसी थाने में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के संगठन के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी को पुलिसवालों ने 15 जनवरी 2025 (बुधवार) को जमकर पिटाई की। इतना मारा कि मनोज पासी बेहोश हो गए और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। 

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

मनोज पासी के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X: पर पोस्ट करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि प्रयागराज के झूँसी में उप्र की प्रभुत्ववादी पुलिस ने क्या केवल इसलिए एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है। उप्र में पीडीए समाज का व्यक्ति हमेशा ही भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का शिकार होगा, चाहे वह सत्ताधारी दल के साथ हो, तब भी।

क्या है पूरा मामला ? 

मनोज पासी के छोटे भाई रोशनलाल पासी ने गंगादीप कॉलोनी में जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी। रविवार (12 जनवरी) को बाउंड्री दीवार बनवाने का काम चल रहा था, तभी रहिमापुर निवासी रामा ने जमीन पर अपना दावा करते हुए पुलिस को शिकायत दी, जिसके कारण काम रुकवाना पड़ा। 

वजह जानने मनोज पहुंचे थाने 

काम रुकवाने की वजह को जांनने जान मनोज झूंसी थाने पहुंचे तो उनके साथ पुलीसवालों ने अभद्रता की और लकातघूसों से खूब मारा और बाल भी उखाड़ लिए। इतना मारा कि वो बेहोश हो गए। पुलिसवाले उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें होश आया। 
यह भी पढ़ें

UP Crime: विदेश से कुंभ स्नान में 11 श्रद्धालुओं के मौत की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ हुई एफआईआर

 

मनोज की पत्नी ने की शिकायत 

मनोज की पत्नी सन्नो ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने मामले की जांच के निर्देश दिए। देर रात को उन्होंने पुलिस कमिश्नर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद देर रात पुलिस कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई की। कमिश्नर ने दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण और श्रीराम यादव, साथ ही हेड कॉन्स्टेबल जे यादव को सस्पेंड कर दिया।

Hindi News / Prayagraj / BJP नेता की पिटाई पर भड़के अखिलेश यादव, कहा-इसलिए पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है

ट्रेंडिंग वीडियो