scriptMahakumbh : महाकुंभ में जम कर AI टेक्नोलॉजी की ली जा रही है मदद, गायब लोगों की बन रही हैं डिजिटल छवियां | Mahakumbh: AI technology is being used extensively in Mahakumbh, digital images of missing people are being made | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh : महाकुंभ में जम कर AI टेक्नोलॉजी की ली जा रही है मदद, गायब लोगों की बन रही हैं डिजिटल छवियां

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में टेक्नोलॉजी का भी भरपूर उपयोग किया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया जम कर AI सहित कई अन्य तकनीक की महाकुंभ सकुशल कराने में मदद ले रही हैं।

प्रयागराजJan 16, 2025 / 10:47 pm

anoop shukla

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अधिकारियों ने पहली बार लोगों का पता लगाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए AI टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। इस महाकुंभ में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh: गंगा पंडाल में “संस्कृति का संगम”, शंकर महादेवन ने “चलो कुंभ चले” गीत से किया मंत्रमुग्ध

SSP बोले…काफी हद तक AI से मिल रही है मदद

SSP राजेश द्विवेदी का कहना है कि पहली बार पुलिस खोए हुए लोगों का पता लगाने के लिए चेहरे की पहचान और AI का उपयोग कर रही है। SSP का कहना है कि भले ही ये तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, लेकिन कुछ हद तक सही जा रहा है। उनका कहना है कि AI संचालित तकनीक बेहतर परिणाम दे सकती है।

गायब लोगों की बन रही हैं डिजिटल छवियां

SSP ने बताया कि अधिक रोशनी वाली जगहों पर तो AI अच्छे से काम करता ही है, लेकिन महाकुंभ की भीड़ तो जन ज्वार होती है ,इसलिए जब कोई किसी खोया पाया काउंटर पर अपने किसी गुमशुदा की रिपोर्ट करता है तो लापता व्यक्तियों की डिजिटल छवियां बनाने के लिए AI टूल का प्रयोग किया जाएगा।इस AI टूल का इस्तमाल हर कैमरो के माध्यम से किया जाएगा।महाकुंभ में उपयोग की जा रही तकनीकों में RFID रिस्टबैंड और लोगों के लिए लाइव लोकेशन साझा करने के लिए एक मोबाइल एप भी शामिल है।भीड़ के जमा होने और अचानक भीड़ बढ़ने पर अधिकारियों को रियल टाइम सूचनाएं भेजकर भगदड़ को रोकने में मदद करने के लिए लगाए गए हैं कैमरे।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh : महाकुंभ में जम कर AI टेक्नोलॉजी की ली जा रही है मदद, गायब लोगों की बन रही हैं डिजिटल छवियां

ट्रेंडिंग वीडियो