आज सीएम योगी आएंगे प्रयागराज, देखेंगे महाकुंभ की तैयारी, डीएम ने लिया जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा महाकुंभ के तमाम कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही 13 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की भी तैयारियों को सीएम योगी परखेंगे। उधर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ भी बेहद संजीदा हैं, और उन्होंने सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
CM Yogi coming in Prayagraj: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 7 दिसम्बर को प्रयागराज आएंगे। जहां वो अपरान्ह 01ः00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत सीएम योगी महाकुम्भ-2025 के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अलोपीबाग फ्लाईओवर एवं रोड का निरीक्षण करेंगे तथा सेक्टर-1 में स्थापित एकोमोडेशन एवं खोया-पाया केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी परेड स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस कर्मियों को उद्बोधन एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी साधु-संतो के साथ संवाद करेंगे। साधु-संतों के साथ संवाद कार्यक्रम के बाद अरैल बन्धा रोड़, त्रिवेणी पुष्प, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, नैनी एवं एस0टी0पी तथा शिवालय पार्क का निरीक्षण करेंगे। फिर यहां से सायं 06ः20 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
डीएम ने देखी कार्यक्रम की तैयारियां प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की शाम कई स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अरैल क्षेत्र में निर्माणाधीन बंधा और परमार्थ त्रिवेणी पुष्प का भी निरीक्षण किया।
Hindi News / Prayagraj / आज सीएम योगी आएंगे प्रयागराज, देखेंगे महाकुंभ की तैयारी, डीएम ने लिया जायजा