2014 में सैन्य अफसर बनीं हानाई
हानाई कहती हैं, मां की बदौलत ही वह सेना में उच्च पद पर पहुंच सकीं। रोड आईलैंड की जॉनसन एंड वेल्स यूनिवर्सिटी से एमबीए करके हानाई ने 2014 में सैन्य अफसर के रूप में कमान संभाली।यूट्यूब के जरिये क्रियायोग अभ्यास से जुड़ीं
वह अमेरिकी वित्त मंत्रालय में टैक्स एडवाइजर भी रही हैं। हानाई पहली बार यूट्यूब के जरिये आध्यात्मिक गुरु स्वामी योगी सत्यम के क्रियायोग अभ्यास से जुड़ीं और तभी से उनका मन माया मोह से विरत होने लगा। यह भी पढ़ें