scriptशिक्षामित्रों के बाद यूपी में अब हजारों शिक्षकों बड़ा झटका, इलाहाबाइ हाईकोर्ट ने समायोजन पर लगाई रोक | Allahabad High Court Stop Teachers adjustment in UP Hindi News | Patrika News
प्रयागराज

शिक्षामित्रों के बाद यूपी में अब हजारों शिक्षकों बड़ा झटका, इलाहाबाइ हाईकोर्ट ने समायोजन पर लगाई रोक

कोर्ट ने समायोजन पर रोक लगाते हुए सरकार से मागा जवाब।

प्रयागराजAug 01, 2017 / 03:41 pm

रफतउद्दीन फरीद

Shiksha Mitra Supreme Court Faisla Photo

Shiksha Mitra Supreme Court Faisla Photo

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों के समायोज पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। इन याचिकाओं पर कोर्ट 21 अगस्त को आगे की सुनवाई करेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल ने अजय कुमार मिश्र व कई अन्य की याचिका पर पारित किया है।


इसे भी पढ़ें


याची के अधिवक्ता अशोक खरे का कहना था कि प्राथमिक स्कूलों में 31 जुलाई तक छात्रों के दाखिले होते हैं। कहा गया था कि छात्र संख्या के आधार पर टीचरों का समायोजन की प्रक्रिया गलत है। बहस की गयी थी कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान का एक-एक टीचर होना जरूरी है। प्रदेश सरकार की शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समायोजन का निर्णय लेते समय इन सब बातों का ध्यान नहीं रखा है। कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगते हुए अध्यापकों के समायोजन पर रोक लगा दी है।


Hindi News / Prayagraj / शिक्षामित्रों के बाद यूपी में अब हजारों शिक्षकों बड़ा झटका, इलाहाबाइ हाईकोर्ट ने समायोजन पर लगाई रोक

ट्रेंडिंग वीडियो