Air service in prayagraj: महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। वर्तमान में यहां से एलाइंस एयर की ओर से दिल्ली, बिलासपुर, अकासा एयर की ओर से मुंबई, इंडिगो की ओर से दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और बंगलूरू के लिए विमान सेवा संचालित हो रही है। 8 जनवरी 2025 महाकुंभ से इंडिगो अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इसके अलावा एलाइंस एयर 10 जनवरी से गुवाहाटी, कोलकाता, देहरादून, जबलपुर, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगा।
इसके अलावा प्रयागराज से इंदौर, भोपाल, चेन्नई, पुणे, गोवा, नागपुर, जम्मू, पटना, अयोध्या आदि शहरों से भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है।
महाकुंभ 2025 के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट पर एक नई टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य चल रहा है। जिसके अंदर 14 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए प्रथम तल का कार्य पूरा कर लिया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण की लागत 231 करोड़ रूपए है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि 25 दिसंबर 2024 तक टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य पूरा हो जाएगा।