scriptमहाकुंभ 2025 तक प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों के लिए मिलेगी सीधी उड़ान सेवा | Air service in mahakumbh: Direct flights will be available from Prayagraj Airport to 25 cities of the country till Maha Kumbh 2025 | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ 2025 तक प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों के लिए मिलेगी सीधी उड़ान सेवा

Air service in mahakumbh 2025: महाकुंभ के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट को एक और बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। महाकुंभ तक देश के 25 बड़े शहरों से प्रयागराज का सीधा हवाई संपर्क होगा। इसका लाभ देश के तमाम शहरों से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रध्दालुओं को मिलेगा।

प्रयागराजDec 09, 2024 / 10:59 am

Krishna Rai

air service in mahaumbh
Air service in mahakumbh: महाकुंभ 2025 प्रयागराज के लिए कई बड़े किर्तिमान लिखने की तैयारी में है। महाकुंभ 2025 प्रयागराज को कई हाइवे, पुल, रेल मार्ग के अलावा हवाई सेवा में भी बड़ी सौगात देगा।
हवाई सेवा की बात करें तो महाकुंभ के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज होने वाली है। प्रयागराज एयरपोर्ट यूपी में सार्वाधिक ६ एयरोब्रिज वाला एयरपोर्ट होने वाला है। इसके बाद महाकुंभ के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी होगी।
अगले माहीने प्रयागराज एयरपोर्ट से एलाइंस एयर और इंडिगो कई शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही हैं।
इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी विमान सेवा
Air service in prayagraj: महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। वर्तमान में यहां से एलाइंस एयर की ओर से दिल्ली, बिलासपुर, अकासा एयर की ओर से मुंबई, इंडिगो की ओर से दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और बंगलूरू के लिए विमान सेवा संचालित हो रही है। 8 जनवरी 2025 महाकुंभ से इंडिगो अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इसके अलावा एलाइंस एयर 10 जनवरी से गुवाहाटी, कोलकाता, देहरादून, जबलपुर, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगा।
इसके अलावा प्रयागराज से इंदौर, भोपाल, चेन्नई, पुणे, गोवा, नागपुर, जम्मू, पटना, अयोध्या आदि शहरों से भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है।
महाकुंभ के पहले पूरा होगा विस्तारीकरण का काम
महाकुंभ 2025 के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट पर एक नई टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य चल रहा है। जिसके अंदर 14 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए प्रथम तल का कार्य पूरा कर लिया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण की लागत 231 करोड़ रूपए है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि 25 दिसंबर 2024 तक टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य पूरा हो जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025 तक प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों के लिए मिलेगी सीधी उड़ान सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो