बीजेपी से नाराजगी नहीं- राजा भैया
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भी राजा भैया ने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन नहीं किया है। ऐसे में अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि राजा भैया और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात में क्या हुआ था। दोनों नेताओं ने किन मुद्दों पर बात की। जिसपर बाद में भी सहमति नहीं बन पाई। भाजपा को लेकर इन अटकलों पर राजा भैया ने एक मीडिया चैनल से बात की और बताया कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है।
क्या सपा का साथ देंगे राजा भैया
राजा भैया कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर से नाराज बताए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों से स्वतंत्र होकर मतदान करने को कहा है। राजा भैया ने कहा कि जिस पार्टी को वोट देना हो दे देना लेकिन नोटा का बटन मत दबाना।
कौशांबी में लग रहे अखिलेश और राजा भैया जय के नारे
भाजपा से बात टूटने के बाद बीजेपी कैंडिडेट पुष्पेंद्र सरोज ने भी राजा भैया से मुलाकात की थी। सूत्रों की माने तो राजा भैया इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे सकते हैं। कौशांबी में इसकी गूंज भी सुनाई दी। राजा भैया के पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया और अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे भी सुनाई दिए।