scriptRaja Bhaiya:सीएम योगी के दरबार में पहुंची भदरी रियासत की बहू, फिर चर्चा में आए राजा भैया | Raja Bhaiya wife and daughter-in-law of Bhadri princely state Bhanvi Singh demanded security from CM Yogi Adityanath on Social Media | Patrika News
प्रतापगढ़

Raja Bhaiya:सीएम योगी के दरबार में पहुंची भदरी रियासत की बहू, फिर चर्चा में आए राजा भैया

Raja Bhaiya Wife: प्रतापगढ़ कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही मिलने के लिए समय मांगा है।

प्रतापगढ़Sep 11, 2024 / 12:47 pm

Vishnu Bajpai

Raja Bhaiya Wife: मैं आपसे संरक्षण और न्याय चाहती हूं...भदरी रियासत की बहू ने सीएम योगी से मांगी सुरक्षा
Raja Bhaiya Wife: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक माने जाने वाले राजा भैया एक बार फिर चर्चा में हैं। अब राजा भैया की पत्नी और भदरी रियासत की बहू भानवी सिंह ने सीएम योगी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए सीएम योगी से समय भी मांगा है। दरअसल, 29 अगस्त को सीएम योगी से जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केएन ओझा ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।
उनके साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अक्षय प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ जिले के बागिंज विधानसभा से जनसत्ता दल के विधायक विनोद सरोज और प्रतापगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी कुलदीप पटेल भी मौजूद रहीं। सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम ने इनकी फोटो शेयर की। इसके बाद उस फोटो को कोट करते हुए भदरी रियासत की बहू और राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर ही सीएम योगी को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है।

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

यूपी के बाहुबली नेता माने जाने वाले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आप हमारे आदरणीय हैं । आप राज्य के मुखिया के नाते किसी से भी मिल सकते हैं। लेकिन आप जिस शख़्श से मिल रहे हैं वे हमारे और हमारी बेटी के साथ इकोनॉमिक फ्रॉड के मामले में आरोपी भी हैं। इनके ऊपर आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली में केस चल रहा है। लगातार मेरे और मेरी बेटी के ख़िलाफ़ अक्षय प्रताप सिंह षड्यंत्र कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें

हरियाणा में विनेश फौगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे बृजभूषण सिंह! भाजपा नेता ने किया बड़ा दावा

राजा भैया की पत्नी ने सीएम योगी से मांगा मिलने का समय

भानवी सिंह ने आगे लिखा “मैंने आपसे मिलने का कई बार समय मांगा, लेकिन मुझे समय नहीं मिल पाया। बल्कि आपके नंबर से मुझे ब्लॉक भी कर दिया गया। जिसके माध्यम से मैं संपर्क करके अपॉइंटमेंट मांग रही थी। लगता है आपके अधिकारी आपको गुमराह कर रहे हैं। जब मैं आपसे पहली बार मिली थी उसके बाद से अधिकारियों ने मेरा सहयोग करने के बजाय प्रतिकूल रुख़ अपना लिया। मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र के तहत हज़रतगंज कोतवाली में एफ़आईआर करवाई गई और एफआईआर में झूठे आरोप लगाकर मेरी बेटी को भी घसीट लिया गया। आईओ की भूमिका के बारे में भी मैंने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन न्याय नहीं हुआ बल्कि उल्टे एफ़आईआर कर दी गई।”

महिलाओं को करना पड़ता है कई गुना ज्यादा संघर्ष

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह यहीं नहीं रुकी। उन्होंने आगे लिखा “मुख्यमंत्री जी आप हम सबके पूरे प्रदेश के मुखिया हैं। मैं एक महिला भी हूं और आपको पता है कि आज भी महिलाओं के लिए संघर्ष कई गुना ज़्यादा है। आपसे मैं संरक्षण और न्याय चाहती हूं। विनम्र अनुरोध है कि आप मुझे समय देने की कृपा करें। कृपया मेरी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाये, क्योंकि मेरे ख़िलाफ़ जिस तरह की साज़िश रची जा रही है उससे मेरी सुरक्षा को भी गंभीर ख़तरा उत्पन्न हो गया है।”

Hindi News / Pratapgarh / Raja Bhaiya:सीएम योगी के दरबार में पहुंची भदरी रियासत की बहू, फिर चर्चा में आए राजा भैया

ट्रेंडिंग वीडियो