scriptRailway News: प्रतापगढ़ में पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, स्टेशन पर हड़कंप | Railway News Three coaches of passenger train derail in Pratapgarh | Patrika News
प्रतापगढ़

Railway News: प्रतापगढ़ में पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, स्टेशन पर हड़कंप

Railway News: प्रतापगढ़ में शंटिंग के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

प्रतापगढ़Oct 29, 2024 / 10:33 am

anoop shukla

Railway News: मां बेला देवी रेलवे स्टेशन के जेल रोड क्रॉसिंग पर एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रेन के सभी डिब्बे खाली थे, लेकिन रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। रेलवे प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

शंटिंग के दौरान तीन डिब्बे पटरी से उतरे

यह घटना 12 डिब्बों की एक पैसेंजर ट्रेन के शंटिंग के समय हुई, जिसमें स्लीपर और एसी कोच के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि बाकी 9 डिब्बों को लेकर ट्रेन आगे बढ़ गई। अचानक हुए इस डिरेल से स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सभी डिब्बे खाली होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्री सेवा पर इसका असर पड़ा है और इस घटना से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

वाराणसी-प्रयागराज रूट पर सफर आसान, 495 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया रेलवे ब्रिज

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी, घटना की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। रेलवे प्रशासन द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शंटिंग के दौरान डिब्बे पटरी से कैसे उतरे। रेल अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से सीख लेकर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Hindi News / Pratapgarh / Railway News: प्रतापगढ़ में पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, स्टेशन पर हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो