scriptराज्यसभा चुनाव में वोटिंग पर बाहुबली राजा भैया ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान | Bahubali Raja bhaiya big comment after rajya sabha election result | Patrika News
प्रतापगढ़

राज्यसभा चुनाव में वोटिंग पर बाहुबली राजा भैया ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान

राज्यसभा चुनाव के वोटिंग के दिन राजा भैया किसे वोट करेंगे इसे लेकर दिनभर संस्पेंस बना था

प्रतापगढ़Mar 25, 2018 / 09:24 am

sarveshwari Mishra

raja bhaiya

raja bhaiya

प्रतापगढ़. यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा में वोटिंग के बाद बड़ा बयान दिया है। राजा भैया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सपा को जिताना और बसपा को हराना उनका लक्ष्य था। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि उनके सीएम योगी से करीबी रिश्ते हैं जिसके वजह से वे मुलाकात करने गए थे।
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के वोटिंग के दिन राजा भैया किसे वोट करेंगे इसे लेकर दिनभर संस्पेंस बना था। हालांकि राजा भैया ने अपना वोट अखिलेश यादव और सपा को देने की घोषणा की थी मगर, सीए योगी आदित्यनाथ से उनके मिलने के बाद फिर कयासों का दौर शुरू हो गया था। राज्यसभा चुनाव के दिन ही राजा भैया ने एक ट्विट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अखिलेश के साथ हूं इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं कि बसपा के साथ हूं।

Hindi News / Pratapgarh / राज्यसभा चुनाव में वोटिंग पर बाहुबली राजा भैया ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो