script369 कारों का मालिक है साउथ का ये हीरो, इसका कार कलेक्शन देख मुकेश अंबानी के भी छूट जाते हैं पसीने | South Mega Star Mammootty Has a Expensive Cars Collection | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

369 कारों का मालिक है साउथ का ये हीरो, इसका कार कलेक्शन देख मुकेश अंबानी के भी छूट जाते हैं पसीने

साउथ इंडियन फिल्मों के बेहतरीन अभिनेता मामूट्टी ( Mammootty ) के पास जगुआर एक्सजे, टोयोटा लैंड क्रूजर, ऑडी ए7 और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी सैकड़ों शानदार कार मौजूद हैं।

Sep 07, 2018 / 12:23 pm

Sajan Chauhan

 Mammootty

कार कलेक्शन में रजनीकांत को भी पीछे छोड़ते हैं साउथ स्टार मामूट्टी, गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की ये महंगी कारें

साउथ इंडियन फिल्मों के बेहतरीन अभिनेता मामूट्टी ( Mammootty ) आज अपना 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 7 सितंबर, 1951 को त्रावणकोर कोचीन के कोट्टायम जिले में जन्मे मामूट्टी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इंस्पेक्टर बलराम, ध्रुव, बिग बी, अमराम, द ग्रेट फादर, कसबा, थाप्पना, रोडरम और द किंग जैसी कई धाकड़ फिल्मों के काम कर चुके मामूट्टी के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं।
जगुआर एक्सजे (Jaguar XJ)
जगुआर एक्सजे में 2993 सीसी का केडब्ल्यू टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 301.73 बीएचपी की पावर और 689 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser)
टोयोटा लैंड क्रूजर में 4.5 लीटर का एफटीवी डीजल इंजन दिया गया है जो कि 261.49 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 11 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.41 करोड़ रुपये है। टोयोटा की ये एसयूवी बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं।
ऑडी ए7 (Audi A7)
ऑडी A7 में 2967 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 204 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अगर माइलेज की बात करें तो ये लग्जरी कार प्रति लीटर में 10 किमी की दूरी तय कर सकती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2755 सीसी का 4 सिलेंडर वाला ट्रबो इंजन दिया गया है, जो कि 174.5 पीएस की पावर और 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड एटी/एमटी से लैस होकर आता है। इसके अलावा दूसरा 2694 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 163.7 पीएस की पावर और 245 एनएम का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो ये इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

Hindi News / Automobile / Popular Cars & Bikes / 369 कारों का मालिक है साउथ का ये हीरो, इसका कार कलेक्शन देख मुकेश अंबानी के भी छूट जाते हैं पसीने

ट्रेंडिंग वीडियो