जगुआर एक्सजे में 2993 सीसी का केडब्ल्यू टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 301.73 बीएचपी की पावर और 689 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
टोयोटा लैंड क्रूजर में 4.5 लीटर का एफटीवी डीजल इंजन दिया गया है जो कि 261.49 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 11 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.41 करोड़ रुपये है। टोयोटा की ये एसयूवी बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं।
ऑडी A7 में 2967 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 204 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अगर माइलेज की बात करें तो ये लग्जरी कार प्रति लीटर में 10 किमी की दूरी तय कर सकती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2755 सीसी का 4 सिलेंडर वाला ट्रबो इंजन दिया गया है, जो कि 174.5 पीएस की पावर और 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड एटी/एमटी से लैस होकर आता है। इसके अलावा दूसरा 2694 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 163.7 पीएस की पावर और 245 एनएम का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो ये इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।