सीट बंटवारे को लेकर घटक दलों में सहमती नहीं थी भाजपा एनडीए के घटक दलों को बिहार में कितनी लोकसभा सीटें देगी इस बारे में कहा जा रहा है कि भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और जनता दल यूनाइटेड को 12+1 सीटें दी जा सकती हैं। राजनीतिक हलकों में अटकलें गर्म थीं कि कुशवाहा सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के फार्मूले से खुश नहीं हैं।
भाजपा की कोशिश सहयोगी दलों को खुश रखना फिलहाल बिहार में भाजपा के 22 सांसद हैं और अगर वह आगामी चुनावों में अपने लिए केवल 20 सीटें रखती है, तो यह कहा जा सकता है कि भाजपा की नीयत अपने सहयोगी दलों को खुश रखना है। बृहस्पतिवार को इस बात पर चर्चा हो रही थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा ने जो फार्मूला तैयार किया है, वह कितना कारगर साबित होगा। अगर भाजपा जनता दल यूनाइटेड को सचमुच 12 से ज्यादा लोकसभा सीटें देने के लिए तैयार है, तो साफ है कि गैर-भाजपाई दलों में लगातार बढ़ रही नजदीकी को देखते हुए वह एनडीए में दरार पैदा होने नहीं देना चाहती। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता अगर यह कह रहे हैं कि एनडीए के कुछ लोग मोदी को दोबारा पीएम बनते नहीं देखना चाहते, तो मामले की गंभीरता को समझा जाना चाहिए। तभी सहयोगियों के साथ संंबंध बेहतर होने की कोशिशें सफल हो सकेंगी।