Exclusive: Sachin Pilot पर अंतिम फैसले की तैयारी में Congress, सुलह की तमाम कोशिश लगभग विफल!
उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि वे सभी राज्यों पर शासन कर सकते हैं, लेकिन बंगाल में यह संभव नहीं होगा। ममता बनर्जी ने कहा, “वे हमारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। केंद्र ने विनाशकारी चक्रवात अम्फान के बाद भी कुछ नहीं देकर हमारा अपमान किया है। लेकिन वे बंगाल पर कब्जा नहीं कर पाएंगे।” उन्होंने पार्टी सदस्यों से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लेने को कहा। ममता ने कहा कि वह केंद्र से डरती नहीं हैं और लोगों से तृणणूल में विश्वास बनाए रखने का आग्रह किया। “मुझे पता है कि वे (भाजपा) इसके बाद मेरे खिलाफ नए सिरे से साजिश शुरू करेंगे। लेकिन मैं डरी हुई नहीं हूं। मुझे पता है कि कैसे लड़ना चाहिए।”
Weather Update: Delhi में Heavy Rain से लुढ़का पारा, पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ बनी काल
Indian Army को मिला शक्तिशाली drone ‘Bharat’, LAC पर Chinese Activities पर रखेगा नजर
ममता ने कहा, “यदि आप भाजपा पर भरोसा करते हैं, तो आप परेशान होंगे और अंतत: सबकुछ गंवा बैठेंगे। मैं माकपा, कांग्रेस और भाजपा से हर किसी का स्वागत करती हूं कि वे आए और तृणमूल में शामिल हो जाएं। बेशक उन्होंने गलतियां की होंगी, लेकिन अभी भी बहुत देर नहीं हुई है। बंगाल में टीएमसी एक मात्र राजनीतिक विकल्प है।” ममता बनर्जी के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, “वह समझ चुकी हैं कि बंगाल की जनता को उनकी सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। यह हमारी राजनीतिक सफलता है। इससे पहले 2019 में, उन्होंने दावा किया था कि बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटें टीएमसी जीतेगी, लेकिन भाजपा को 18 सीटें मिलीं।”वहीं, माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि लोग सही समय आने पर ममता को माकूल जवाब देंगे।