यह खबर भी पढ़ें— पाक पर हमलावर हुई सुषमा स्वराज, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं
पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा
सुषमा स्वराज ने इस दौरान पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंक के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपनी जमीन से संचालित आतंकी अड्डों पर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने बातचीत और आतंकवाद के साथ-साथ नहीं चलने की बात कही। सुषमा यह भी कहा कि अगर पाक पीएम इमरान खान इतने ही उदार हैं तो मसूद अजहर को भारत को सौंप दें।
यह खबर भी पढ़ें— मंच पर रो पड़े पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, पोतों को टिकट देने पर उठ रहे थे सवाल
आतंकवादियों को बचाने का प्रयास करता है पाकिस्तान
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हर बार अपने यहां मौजूद आतंकवादियों को बचाने का प्रयास करता है। पुलवामा हमले के बाद जबकि जैश मोहम्मद खुद इसकी जिम्मेदारी ले चुका है, बावजूद इसके पाकिस्तान इस बात को मानने से इनकार कर रहा है।