scriptSushant Singh Suicide Case: CBI जांच को लेकर पहली बार आया शरद पवार का बड़ा बयान, पुलिस को लेकर कही ये बात | Sushant Singh Suicide Case: Sharad Pawar big statement first time on CBI investigation said this to the police | Patrika News
राजनीति

Sushant Singh Suicide Case: CBI जांच को लेकर पहली बार आया शरद पवार का बड़ा बयान, पुलिस को लेकर कही ये बात

NCP Chief Sharad Pawar कहा – कोई आत्महत्या करके मर गया तो यह निश्चित रूप से दुखद है।
महाराष्ट्र पुलिस ( Maharashtra Police ) और मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) को 50 वर्षों से जानता हूं। उन पर मुझे भरोसा है।
सीबीआई जांच ( CBI investigation ) केंद्र और राज्य सरकार के बीच का मामला है।

Aug 12, 2020 / 07:51 pm

Dhirendra

pawar.jpg

NCP Chief Sharad Pawar कहा – कोई आत्महत्या करके मर गया तो यह निश्चित रूप से दुखद है।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या ( Sushant Singh Rajput Suicide case ) मामले की जांच को लेकर बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ( NCP Chief Sharad Pawar ) ने बड़ा बयान ( big statement ) दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई ( CBI investigation ) ये चाहता है तो मैं उसका विरोध नहीं करूंगा।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि राजपूत की मौत को लेकर जारी विवाद को लेकर कहा कि मैं महाराष्ट्र पुलिस ( Maharashtra Police ) और मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) को 50 वर्षों से जानता हूं। उन पर पूरा भरोसा रखें। मैं, इस मामले में आरोपों में नहीं जाना चाहता। यह इतना महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है।
Bengaluru violence: सीएम येदियुरप्पा बोले – उपद्रवियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, शिवकुमार ने की शांति की अपील

मीडिया में जारी चर्चा पर जताया आश्चर्य

एनसीपी प्रमुख ( NCP Chief ) ने कहा कि जब कोई आत्महत्या करके मर गया तो यह निश्चित रूप से दुखद है, लेकिन मीडिया में जिस तरह से इस मुद्दे पर चर्चा हुई है, इससे मैं आश्चर्यचकित हूं।
एक किसान से पता चला जनता क्या सोचती है

मराठा क्षत्रप शरद पवार ने कहा कि मैं परसों सतारा में था। वहां एक किसान ने आकर मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझसे कहा कि मीडिया में सुशांत की आत्महत्या की बहुत चर्चा हो रही है, लेकिन मेरे जिले में कम से कम 20 किसानों ने आत्महत्या की है, कोई यहां उनका नाम तक नहीं पूछता है। तब मुझे पता चला कि इस मामले में जनता क्या सोचती है।
Sushant Singh Rajput case : बीजेपी विधायक ने संजय राउत को भेजा कानूनी नोटिस, लगाया इस बात का आरोप

सीबीआई जांच केंद्र और राज्य के बीच का मुद्दा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिह मामले में आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray ) का नाम आने और इसको लेकर बीजेपी ( BJP ) के हमलों पर शरद पवार ने कहा कि अगर कोई सीबीआई जांच चाहता है तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यह केंद्र और राज्य सरकार ( Centre and state Government ) के बीच का मुद्दा है। इस मामले में मैं डिटेल में नहीं जाना चाहता।
मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत

इस मामले में ठाकरे का नाम घसीटे जाने को लेकर एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ठाकरे के नाम को किस इरादे से घसीटा जा रहा है। अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ( Parth Pawar ) की ओर से सीबीआई जांच की मांग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से नहीं देखा गया। यह अपरिपक्व मामला है।

Hindi News / Political / Sushant Singh Suicide Case: CBI जांच को लेकर पहली बार आया शरद पवार का बड़ा बयान, पुलिस को लेकर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो