अब खबर सामने आई है कि शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को महाराष्ट्र आने के लिए निमंत्रण दिया है। सूत्रों के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र के बाद राहुल गांधी महाराष्ट्र जा सकते हैं। साथ ही इस दौरान वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और फिर ठाकरे आवास मातोश्री जा सकते हैं।
BJP को उद्धव ठाकरे ने इशारों में दिया जवाब- पलटकर इतने जोर का थप्पड़ मारेंगे कि दूसरा अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा
अभी हाल ही में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी से दो बार मुलाकात की थी। अब राजनीतिक गलियों में ये चर्चा शुरू हो गई है कि यदि राहुल गांधी महाराष्ट्र जाते हैं और फिर वहां से मातोश्री जाते हैं तो भारतीय राजनीति में एक बड़ी घटना होगी।
चूंकि, उद्धव ठाकरे की राजनीतिक विचारधारा और राहुल गांधी की राजनीतिक विचारधार बिल्कुल ही विपरित है। जहां, एक ओर शिवसेना को बिल्कुल ही कट्टर हिन्दुत्व का समर्थक माना जाता है, वहीं कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी के तौर पर खुद को पेश करती है।
इंदिरा गांधी आ चुकी हैं मातोश्री!
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में गठबंधन (कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी) सरकार चल रही है। लेकिन हाल के दिनों में कई बार ऐसी खबरें सामने आ चुकी है कि महाराष्ट्र गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसे में राहुल गांधी को शिवेसना की ओर से महाराष्ट्र आमंत्रित करना एक बड़ी बात है। शिवसेना के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि राहुल गांधी से पहले उनकी दादी इंदिरा गांधी एक बार मातोश्री आ चुकी हैं। ऐसे में राहुल गांधी का मातोश्री आना कोई बड़ी बात नहीं है।
राहुल ने विपक्षी दलों को चाय-नाश्ते पर बुलाया
आपको बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने 17 विपक्षी दलों को चाय-नाश्ते पर बुलाया था। हालांकि इस बैठक में 14 दलों के प्रतिनिधि ही शामिल हुए थे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं हुई।
कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला, राहुल गांधी ने बोले- ‘जुलाई चला गया, वैक्सीन की कमी नहीं गई’
इस बैठक में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना, राजद, सपा, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), केरल कांग्रेस (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीएमसी और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेताओं ने भाग लिया।