काफी समय से खुद साइडलाइन महसूस कर रही हैं शर्मिष्ठा बताया जा रहा है कि शर्मिष्ठा मुखर्जी काफी समय से कांग्रेस पार्टी में खुद को साइडलाइन महसूस कर रही हैं। पद से इस्तीफा देने की एक वजह ये भी बताई जा रही है कि उन्हें दिल्ली कांग्रेस कमेटी में कोई भी पद नहीं मिला है।
पार्टी में बनी रहेंगी शर्मिष्ठा मुखर्जी जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाई गई कमेटियों में से किसी भी कमेटी में शर्मिष्ठा मुखर्जी को जगह नहीं दी गई है। लोकसभा चुनाव में दिल्ली मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी शर्मिष्ठा की जगह रमाकांत गोस्वामी को जगह मिली है। इसी के चलते शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस्तीफा दिया है। फिलहाल वो दिल्ली महिला मोर्चे की अध्यक्ष बनी रहेंगी।
मोदी सरकार ने प्रणब दा को भारत रत्न देने का किया था ऐलान आपको बता दें कि शर्मिष्ठा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी हैं। शर्मिष्ठा को लेकर इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले वो भाजपा में शामिल हो सकती हैं और मालदा से बीजेपी उन्हें चुनाव लड़वा सकती है। बता दें कि खुद प्रणब मुखर्जी का भी बीजेपी के लिए सॉफ्ट रूख देखने को मिला है। साथ ही मोदी सरकार ने हाल ही में प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का ऐलान किया था। मोदी सरकार के इस फैसले की शर्मिष्ठा और अभिजीत ने तारीफ की थी।