scriptPolitical news: जामवाल बोले- एकजुटता दिखाते हुए जीतने वाले प्रत्याशी का चयन कीजिए, चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति | Jamwal said- Show unity and select the winning candidate | Patrika News
अंबिकापुर

Political news: जामवाल बोले- एकजुटता दिखाते हुए जीतने वाले प्रत्याशी का चयन कीजिए, चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

Political news: नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शहर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में भाजपा की हुई संभागीय बैठक, भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने रणनीति को लेकर की बात

अंबिकापुरJan 19, 2025 / 06:56 pm

rampravesh vishwakarma

Political news

BJP leaders

अंबिकापुर। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज अंबिकापुर पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में भाजपा की संभागीय बैठक हुई। बैठक (Political news) में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा संभाग प्रभारी राजा पाण्डेय शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि आप सब ने वर्तमान में हुए जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष चुनने में एक जुटता दिखाई है, इसी प्रकार होने वाले नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जीतने वाले प्रत्याशी का चयन कीजिए, तो अवश्य हम जीतेंगे।
जामवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों (Political news) में आप लोगों की कड़ी मेहनत से सरगुजा संभाग में परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस बार भी हमें संकल्प के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि हमारे और कांग्रेसियों के विचारधारा में बहुत अंतर है, हम सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं कि समाज सेवा के लिए सबसे गतिशील साधन सत्ता है।
आज पीएम मोदी के नेतृत्व ने देश में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है। भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक गरीबी मूलक योजनाओं से लाभान्वित होकर लाखों परिवार सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गरीब एवं समाज के लिए हमारी सरकार ने सब कुछ किया है।
Political news
BJP leaders in meeting
समाज हमारे अनुकूल है, जनता प्रदेश में विष्णुदेव सरकार (Political news) व देश में पीएम मोदी को चाहती है, हमें संकल्प लेते हुए तालमेल मिलाकर साथ काम करना है और पिछले चुनाव में हमने जो इतिहास बनाया है वह हमें इन चुनावों में करके दिखाना है। कार्यक्रम का संचालन संभाग प्रभारी राजा पांडे ने तथा आभार प्रदर्शन सरगुजा बीजेपी जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने किया।
यह भी पढ़ें

Gaurghat waterfall: गौरघाट वाटरफॉल में डूबे राहुल का 115 घंटे बाद मिला शव, रील्स बनाने 70 फीट की ऊंचाई से लगाई थी छलांग

प्रत्याशी चयन जितना अच्छा होगा, परिणाम भी उतने ही अच्छे मिलेंगे

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है। प्रत्याशी का चयन जितना अच्छा होगा परिणाम उतने ही अच्छे मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि हम जिस विचारधारा के लिए काम करते हैं और बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशी जब जीतेंगे तो हमारी विचारधारा को मजबूती मिलेगी और हम समाज के लिए जो करना चाहते हैं, वह कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें


Encroachment: महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण करने वाले 182 लोगों को मिला नोटिस, 24 घंटे में हटाने का अल्टीमेटम, मचा हडक़ंप

सरकार की उपलब्धियां लेकर जाएंगे जनता के बीच

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज हमारी भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में 1 साल पूरे किए हैं। हमें विष्णु देव सरकार की उपलब्धियां (Political news) को जनता के बीच लेकर जाना है।
पिछली कांग्रेस की सरकार ने झूठी घोषणा पत्र जारी करके जनता के साथ छल किया था, उनके 5 साल के कार्यकाल की तुलना में हमारी सरकार की एक साल का कार्यकाल जनता के हित में भारी है। यदि हम अपनी सरकार की योजना और उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाएंगे तो हमें जनता से अधिकतम विश्वास हासिल होगा।
यह भी पढ़ें

Students protest: Video: छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, नारेबाजी कर मांगी वैकेंसी, उद्यानिकी सिखाने की बात कहने पर भडक़े

Political news: बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक (Political news) में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय, भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, जिला संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, विधायक राजेश अग्रवाल, रायमुनि भगत, रामकुमार टोप्पो, उद्धेश्वरी पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, चम्पा देवी पावले, मुरलीधर सोनी,
ओमप्रकाश जायसवाल, देवेन्द्र तिवारी, भारत सिंह, कृष्णा राय, नरेश नंदे, ललन प्रताप सिंह, अखिलेश सोनी, रजनीश सिंह, कमलभान सिंह, हरपाल सिंह भामरा, अंबिकेश केशरी सहित सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर तथा एमसीबी जिले के प्रमुख भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Ambikapur / Political news: जामवाल बोले- एकजुटता दिखाते हुए जीतने वाले प्रत्याशी का चयन कीजिए, चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो