scriptMaharashtra Guardian Minister: आपके शहर और गांव के विकास की जिम्मेदारी किसकी? नए संरक्षक मंत्रियों की देखें सूची | Who is responsible for your city and village check list of new Guardian ministers | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Guardian Minister: आपके शहर और गांव के विकास की जिम्मेदारी किसकी? नए संरक्षक मंत्रियों की देखें सूची

Maharashtra Guardian Ministers : शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के करीबी दादा भुसे और भरत गोगवले को किसी भी जिले की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

मुंबईJan 19, 2025 / 09:01 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Cabinet
Maharashtra Guardian Minister List : महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे के एक महीने से अधिक समय बाद आखिरकार संरक्षक मंत्रियों की सूची की घोषणा कर दी गई है। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गढ़चिरौली जिले के संरक्षक मंत्री का पद रहेगा। वहीँ, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई शहर और ठाणे जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिंदे की तरह उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी दो जिलों- पुणे और बीड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के 42 मंत्रियों में से 34 को संरक्षक मंत्री का पद दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ समय से बीड में सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या के मामले को लेकर चर्चा में रहे मंत्री धनंजय मुंडे को संरक्षक मंत्रियों की सूची में जगह नहीं मिली है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री शिंदे के करीबी दादा भुसे और भरत गोगवले को भी किसी जिले की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

आपके जिले का नया संरक्षक मंत्री कौन? यहां देखें पूरी सूची

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि जनता के बीच खराब छवि वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है। गलत काम करने वालों को पार्टी से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनसीपी से जनता जुड़ रही हैं, लेकिन पार्टी को एकजुट रहना चाहिए और इसकी छवि प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

‘शरद पवार के हेलीकॉप्टर में घूमते थे दाऊद के गुर्गे’, BJP के बड़े नेता का सनसनीखेज दावा

अजित दादा ने रविवार को शिरडी में एनसीपी सम्मेलन में अपने समापन भाषण में यह बात कही। उनकी यह टिप्पणी सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की विपक्षी दलों द्वारा की गई आलोचना की पृष्ठभूमि में आई है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Guardian Minister: आपके शहर और गांव के विकास की जिम्मेदारी किसकी? नए संरक्षक मंत्रियों की देखें सूची

ट्रेंडिंग वीडियो