scriptशक्ति सिंह गोहिल का बड़ा बयान: मेहबूबा के बाद भाजपा बिहार में छोड़ सकती है नीतीश का साथ | Shakti Singh Gohil big statement: After Mehbooba, BJP can leave Nitish | Patrika News
राजनीति

शक्ति सिंह गोहिल का बड़ा बयान: मेहबूबा के बाद भाजपा बिहार में छोड़ सकती है नीतीश का साथ

कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने आशंका जताई है कि कश्‍मीर में महबूबा मुफ्ती का साथ छोड़ने के बाद अब भाजपा जेडीयू को भी दे सकती है झटका।

Jun 24, 2018 / 03:16 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा को सत्‍ता से बेदखल करने के बाद अब बिहार में भी उसी राजनीतिक घटना को भाजपा दोहरा सकती है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस बात की आशंका जाहिर की है। उन्‍होंने अपने बयान में कहा है कि भाजपा बिहार में कश्मीर की तर्ज पर नीतीश कुमार से समर्थन वापस लेकर उनकी सरकार गिरा सकती है। आपको बता दें कि कुछ मुद्दों को लेकर जेडीयू के साथ भी भाजपा का मतभेद है। इस बात को सीएम नी‍तीश कुमार खुले तौर पर जाहिर कर चुके हैं। उन्‍होंने नीति आयोग के मंच पर भी इन मतभेदों को छुपाने के बजाए उसे खुलेआम जाहिर करने का काम किया था।
स्‍पेशल स्‍टेटस की मांग को ठुकराया
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गोहिल ने बिहार को स्‍पेशल स्‍टेटस का दर्जा ने देने को लेकर मोदी सरकार की निशाने पर लेने का काम किया। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि नीति आयोग की हालिया बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का मुद्दा उठाया तो पीएम मोदी ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसी तरह पटना यूनिवर्सिटी को विशेष यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के प्रस्‍ताव को सार्वजनिक तौर पर ठुकरा चुके हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में पीएम द्वारा अपमानित किए जाने के बाद भी नीतीश कुमार ने भाजपा की अगुवाई में एनडीए में बने रहने का निर्णय लिया है।
भाजपा-जेडीयू के बीच सबकुछ सामान्‍य नहीं है
आपको बता दें कि 19 जून को भाजपा ने पीडीपी से तीन साल पुराना गठबंधन खत्म कर दिया। भाजपा ने गठबंधन खत्म करते हुए कहा था कि पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या, सेना के जवान औरंगजेब की हत्या और प्रेस की फ्रीडम के चलते वह पीडीपी के साथ अपना राजनीतिक रिश्ता खत्म कर रही है। जहां तक बिहार की बात है तो 2017 में नीतीश ने आरजेडी की दामन छोड़कर बिहार में भाजपा का हाथ पकड़ा था। शुरुआत के कुछ वक्त तो दोनों पार्टियों के रिश्ते सामान्य रहे लेकिन पिछले दिनों नीतीश का बिहार को विशेष राज्य की मांग के लिए आवाज ऊंची करना, नोटबंदी की आलोचना और साम्‍प्रदायिक मामलों को लेकर भाजपा पर हमला बोलना जैसी बातें मोदी सरकार को खटकने लगी हैं। उन्‍होंने कहा कि इन सब मुद्दों पर दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। हालांकि भाजपा-जेडीयू गठबंधन कश्मीर जैसा फैसला बिहार में लेगी ये कहना अभी जल्दबाजी होगा।

Hindi News / Political / शक्ति सिंह गोहिल का बड़ा बयान: मेहबूबा के बाद भाजपा बिहार में छोड़ सकती है नीतीश का साथ

ट्रेंडिंग वीडियो