scriptसत्‍यजीत देशमुख ने BJP में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कहा- ‘कांग्रेस के साथ था और रहूंगा’ | Satyajit Deshmukh denied news of joining BJP said I was with Congress and I will be there | Patrika News
राजनीति

सत्‍यजीत देशमुख ने BJP में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कहा- ‘कांग्रेस के साथ था और रहूंगा’

सत्‍यजीत देशमुख ने भाजपा में शामिल होने की बात को बताया मनगढ़ंत
महाराष्‍ट्र कांग्रेस नेता रहे शिवाजी राव देशमुख के बेटे हैं सत्‍यजीत देशमुख
सत्‍यजीत देशमुख ने भाजपा में शामिल होने की बात पर जताई हैरानी

May 29, 2019 / 02:26 pm

Dhirendra

satyajit

सत्‍यजीत देशमुख ने BJP में शामिल होने की खबरों का किया खंडन , कहा- ‘कांग्रेस के साथ था और रहूंगा’

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के सांगली से विधायक सत्यजीत देशमुख ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर विराम लगा दिया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने की बात को उनके विरोधी फैला रहे हैं। यह निराधार और मनगढंत है। इस तरह की खबरें उनकी छवि को खराब करने के लिए जान बूझकर फैलाई जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सत्यजीत देशमुख कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रहे शिवाजी राव देशमुख के बेटे हैं।
जताई हैरानी एक न्‍यूज एजेंसी को सत्यजीत देशमुख ने बताया है कि मैं इस बात से हैरान हूं कि इस तरह की न्यूज कैसे फैलाई जा रही है। मैं अभी कांग्रेस में हूं और हमेशा ही कांग्रेस में रहूंगा। कोई है जो जान बूझकर भाजपा में शामिल होने की बात को फैला रहा है।
भाजपा नेता राहुल सिन्‍हा का बड़ा बयान, एक साल के अंदर हो सकता है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव

शिवाजी राव देशमुख के बेटे हैं सत्‍यजीत

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और राकांपा के विजय सिंह मोहिते पाटिल के बेटे भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि राधाकृष्‍ण और विजय सिंह मोहिते भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब इस बात की चर्चा है कि सत्‍यजीत देशमुख भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
कर्नाटक क्राइसिस: इस बार कांग्रेस के हनुमान डीके शिवकुमार ने झाड़ा पल्‍ला, कहा- ‘मैं कुछ नहीं जानता’

खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

Hindi News / Political / सत्‍यजीत देशमुख ने BJP में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कहा- ‘कांग्रेस के साथ था और रहूंगा’

ट्रेंडिंग वीडियो