हर गली कूचों में कचरा डंप है। जिन सफाईकर्मियों की नियुक्ति वार्ड में सफाई करने के लिये लगाई गई। वे कभी-कभी आमद दर्ज करवाते है। पार्षद की मानें तो नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता के नाम पर सिर्फ पैसा हजम करने का काम किया है। बाकी हालात जस के तस रहें हैं।
– वार्ड क्रमांक – 31
– पार्षद – भरत गुप्ता
– क्षेत्र- श्रीराम कैंपस, जवाहर नगर
– वार्ड का नाम – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
– जनसंख्या – 5413
– अजा जनसंख्या – 928
– अजजा जनसंख्या – 492
– मतदाता – 5431
– पुरुष – 2830
– महिला- 2601
नगर निगम प्रशासन की ओर से मेरा वार्ड उपेक्षा से भरा रहा है। मैं कार्य करवा पाने में खुद असंतुष्टि जाहिर कर रहा हूं। सफाई, पानी, सड़क, बिजली किसी भी मामले पर यहां के हालात बेहतर नहीं हैं।
भरत गुप्ता, पार्षद
जेपी गुप्ता नालियां बजबजा रही हैं। वार्ड में कई ऐसे स्थान हैं जहां सफाई नहीं हो रही है। आम जनता को दिक्कत होती है। सफाईकर्मी किसी की नहीं सुनते हैं।
सुरेश कुमार साहू
छोटू उर्मलिया वार्ड में नई पाइपलाइन डाली गई जिससे पुरानी नालियां टूट गई हैं, जिनकी मरम्मत आज तक नहीं हुई। बारिश में नालियों का पानी सड़क पर आएगा।
अजय साहू
सुरेश कोल नालियों की सफाई नहीं होतीे जिससे काफी दिक्कत होती है। वार्ड में अवैध शराब की बिक्री होती है, जिससे परेशानी हो रही है।
भीकम प्रजापति
रामानुज पाण्डेय वार्ड में पाइपलाइन बिछने से सड़क का स्वरूप पूरी तरह से बिगाड़ गया है। ठेकेदारों द्वारा सड़क को बिगाड़ दिया है गया जिस कारण जनता को दिक्तत हो रही है।
कमलेश सिंह