scriptमहिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- अडानी घोटाले पर मोदी सरकार क्यों हैं चुप ? | Regarding women reservation bill, Neta D'Souza said - Modi is cheating | Patrika News
राजनीति

महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- अडानी घोटाले पर मोदी सरकार क्यों हैं चुप ?

Neta D’Souza attacked PM Modi: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा रविवार को राजधानी पहुंचीं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…

Oct 02, 2023 / 01:53 pm

Khyati Parihar

Neta D'Souza attacked Modi

महिला आरक्षण बिल को लेकर नेटा डिसूजा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

रायपुर। Neta D’Souza attacked PM Modi: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा रविवार को राजधानी पहुंचीं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, महिला आरक्षण बिल के नाम पर मोदी सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है। यह बिल 2034 में लागू होगा। जबकि इसे तुरंत लागू (Congress Hindi News) करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

मित्रों को फायदा पहुंचाने बस्तर की जनता के साथ पीएम मोदी कर रहे धोखा…पीसीसी चीफ बैज ने भरी हुंकार, कहा- बंद को दे समर्थन

जब नोटबंदी करनी थी या आर्टिकल पास करना था तब समझ नहीं आया कि वहां रिजर्वेशन रखना चाहिए था। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब 33 फीसदी महिला रिजर्वेशन तुरंत लागू होगा। उन्होंने कहा, साढ़े 9 वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी से लेकर बढ़ते (PM Modi) अपराधों से महिला परेशान है। पीएम के सीजीपीएससी वाले बयान पर उन्होंने कहा, पहले पीएम फंड की जांच होनी चाहिए। वहीं अडानी घोटाले पर मोदी सरकार क्यों चुप हैं।

Hindi News / Political / महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- अडानी घोटाले पर मोदी सरकार क्यों हैं चुप ?

ट्रेंडिंग वीडियो