CBI विवाद: आलोक वर्मा के पक्ष में आई कांग्रेस, मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ SC में दायर की याचिका
आरबीआई गवर्नर सरकार से ऊपर नहीं: मनमोहन सिंह
आपको बता दें कि अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि आरबीआई गवर्नर सरकार से ऊपर नहीं हो सकता है। दोनों के बीच हमेंशा गिव एंड टेक का रिश्ता रहता है। इसलिए जब बतौर वित्त मंत्री कोई फैसला लेने से पहले सरकार को विश्वास में लेना होता था। उन्होंने आगे यह भी कहा था कि गवर्नर वित्त मंत्री के आदेश को नहीं टाल सकता है। हां, यदि वह नौकरी छोड़ने का मन बना ले तो फिर अड़ा रह सकता है।
सरकार और आरबीआई के बीच चल रहा है संघर्ष
मालूम हो कि सरकार और आरबीआई के बीच नोटबंदी के बाद से ही संघर्ष चल रहा है। लेकिन 2014 में प्रकाशित किताब ‘स्ट्रिक्टली पर्सनल: मनमोहन गुरुशरण’ अभी के समय में खासा महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि विपक्ष हमलावर है कि सरकार सभी संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को खत्म करने का प्रयास कर रही है, जिसमें आरबीआई भी एक है। अब मोदी सरकार इस किताब के हवाले से बता रही है कि पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह ने कहा था कि आरबीआई गवर्नर सरकार से ऊपर नहीं हो सकता है। मौजूदा समय में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच काफी तनातनी चल रही है।