scriptIndia-China Dispute: कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- पैंगोंग लेक में कब्जे को लेकर स्पष्टीकरण दे सरकार | Randeep Surjewala asks Government for clarification on India-china dispute | Patrika News
राजनीति

India-China Dispute: कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- पैंगोंग लेक में कब्जे को लेकर स्पष्टीकरण दे सरकार

India-China ने लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच देश में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गईं
Randeep Singh Surjewala ने गलवान नदी में कब्जे की खबरों पर सरकार का स्पष्टीकरण मांगा

 

Jun 01, 2020 / 05:57 pm

Mohit sharma

India-China Dispute: कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- पैंगोंग लेक में कब्जे को लेकर स्पष्टीकरण दे सरकार

India-China Dispute: कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- पैंगोंग लेक में कब्जे को लेकर स्पष्टीकरण दे सरकार

नई दिल्ली। भारत और चीन ( India-China Dispute ) ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर चल रहे तनाव के बीच देश में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गईं हैं।

इसको लेकर कांग्रेस ( Congress ) ने मोदी सरकार ( Modi Goverment ) को घेरने का प्रयास किया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Congress leader Randeep Singh Surjewala ) ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र के गलवान नदी ( Galwan River ) और पैंगोंग लेक ( Pangong Lake ) में कब्जे की खबरों पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

अगर यह खबरें सही है तो यह भारत की अखंडता के लिए खतरा है। लाइन ऑफ एक्चुएल कन्ट्रोल ( LAC ) पर हालात को लेकर सरकार को बयान देना चाहिए।

Non Containment Zone में 8 जून से खुलेंगे Hotel, Restaurants , 1 जून को जारी होंगी गाइडलाइंस!

 

https://twitter.com/rssurjewala?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सही है कि सरकार ने चीन विवाद को लेकर कूटनीतिक रूप से निपटने का बयान जरूर दिया है, लेकिन सरकार को सभी दलों को विश्वास में लेने के साथ जनता के सामने सच्चाई रखनी चाहिए। सु

रजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सेना और देश की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से उठाए जाने वाले हर कदम पर साथ है।

फिर भी सरकार को अखबारों की सुर्खियों में आए चीन सीमा विवाद पर पारदर्शिता से सच्चाई बतानी चाहिए।

आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। तीन से चार स्थान ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां पर पांच मई से ही विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है।

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों पक्षों ने चार स्थानों पर 1000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है।

भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख और पैंगवान घाटी क्षेत्र के पैंगोंग त्सो क्षेत्र में कड़ी निगरानी रख रही है, जहां चीन ने तैनाती बढ़ा दी है।

 

Hindi News / Political / India-China Dispute: कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- पैंगोंग लेक में कब्जे को लेकर स्पष्टीकरण दे सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो