गुजरात से भेजेंगे पित्रोदा को राज्यसभा
कर्नाटक कांग्रेस के इनकार के बाद राहुल गांधी ने गुजरात इकाई से सैम पित्रोदा के राज्यसभा भेजने की बात कही है। गुजरात से कांग्रेस 2 लोगों को राज्यसभा भेज सकती है। पित्रोदा के अलावा दूसरे व्यक्ति के रूप में गुजरात से राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के भी जाने की संभावना है।
कर्नाटक से भी आसानी से दो लोगों को कांग्रेस भेज सकती है राज्यसभा
मालूम हो कि कर्नाटक से इस बार राज्यसभा की चार सीट है। यहां से भी कांग्रेस आसानी से 2 लोगों को राज्यसभा भेज सकती है। इसके अलावा एक सीट के लिए उसके और जनता दल (एस) के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है, जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। 2016 में कांग्रेस ने कर्नाटक से 3 लोगों को राज्यसभा भेजा था। तब उसे जनता दल (एस) के बागी सदस्यों की मदद मिली थी। इस बार मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एक सीट अल्पसंख्यक, एक दलित और एक लिंगायत समुदाय के किसी उम्मीदवार को दिया जाए।
बाहरी उम्मीदवार से खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक में सिद्धारमैया ने राहुल गांधी को बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी किसी बाहरी व्यक्ति को राज्य से राज्यसभा भेजना पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सभी कन्नड़ संगठनों ने मांग की है कि राज्य से किसी कन्नड़ को ही राज्यसभा में भेजा जाए। ऐसे में, कांग्रेस और भाजपा को बाहरी उम्मीदवार चुनने पर आगामी विधानसभा चुनाव में जनआक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।