यह जनका की आवाज पर आक्रमण
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मेरा फोन टेप किया, यह मेरी निजता का मामला नहीं है। मैं एक जननेता हूं और जनता के मुद्दे पर आवाज उठाता हूं। ऐसे में मेरा फोन टेप करने का मतलब जनता की आवाज पर आक्रमण है, लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। मैं सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राफेल मामले की जांच और पेगासस में एक संबंध बताया है। उनका कहना है कि राफेल मामले की जांच को रोकने के लिए सरकार ने पेगासस का इस्तेमाल किया है। मोदी जी ने इस हाथियार का उपयोग हमारे देश के खिलाफ किया, इसके लिए सिर्फ एक शब्द है ‘राजद्रोह’।
इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से तीन सवाल भी पूछे, कांग्रेस नेता का पहला सवाल है कि भारत में पेगासस के इस्तेमाल की अनुमति किसने दी। दूसरे सवाल में राहुल ने पूछा कि पेगासस में देश के किन लोगों के फोन को टेप किया गया। वहीं तीसरे सवाल में राहुल गांधी ने पूछा कि क्या पेगासस से मिले डेटा के भारत के अलावा दूसरे देशों संग भी शेयर किया गया। राहुल गांधी का कहना है कि पेगासस से भारत के चीफ जस्टिस, सीसी, बीजेपी के नेताओं, चुनाव आयोग और विपक्ष के नेताओं का फोन टेप किया गया, ये अपराध है।