राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार की शाम ट्विटर पर लिखा कि कि ‘Modilie’ अब अंग्रेजी का नया आधिकारिक शब्द बन गया है। इसकी प्रमाणिकता को लेकर उन्होंने एक स्नैपशॉट भी पोस्ट किया है।
पश्चिम बंगाल: हिंसा के बाद प्रचार पर रोक, EC ने प्रधान और गृह सचिव को भी हटाया
राहुल ने बताया ‘Modilie’ का मतलब
तस्वीर में ‘Modilie’ शब्द का अर्थ बताते हुए लिखा ‘जो सच को लगातार सुधारता है।’ उन्होंने यह भी लिखा है कि इस शब्द का इस्तेमाल दो और तरह से भी किया जा सकता है। इसमें पहला तरीका ‘लगातार और आदतन झूठ बोलना’ और दूसरा तरीका ‘बिना रुके झूठ बोलना’ है।
राहुल गांधी ने पंजाब में चलाया ट्रैक्टर, कैप्टन अमरिंदर सिंह बने सवारी
वेबसाइट पर नहीं दिखा ऐसा परिणाम
हालांकि जब हमने खुद राहुल गांधी की ओर से बताई गई वेबसाइट पर ‘Modilie’ लिखा तो ऐसा कोई भी परिणाम नहीं दिखा है। ऊपर आप स्नैपशॉट देख सकतेे हैं। पत्रिका न्यूज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से किए गए इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..