प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में शिक्षा, महिला और गरीबों पर ध्यान दिया गया है। यह बजट न्यू इंडिया के विकास का बजट है।
वहीं, कांग्रेस ने इस बजट को बेकार बताते हुए जीरो बजट करार दिया है।
बजट पर प्रतिक्रियाएं ( Political Reaction on Budget )
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( adhir ranjan chowdhury ) ने कहा कि इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। इसमें केवल पुराने वादों की पुनरावृत्ति है।
उन्होंने कहा, ‘सरकार हमेशा नए भारत के बारे में बात करती है, लेकिन बजट एक नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है। इसमें कोई नई बात नहीं। रोजगार सृजन की कोई योजना नहीं।’
किसने क्या कहाः
कांग्रेस वरिष्ठ नेता कबिल सिब्बल: यह बजट दिशा हीन बजट है। इसमें सिर्फ पुराने वादों को दोहराया गया है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह: यह बजट सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का बजट है। इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
केंद्रीय मंत्री मंत्री नितिन गडकरी: न्यू इंडिया के निर्माण में वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचे को अत्यधिक प्राथमिकता दी है। हमने पहले ही पिछले 5 वर्षों में अर्थव्यवस्था को दोगुना कर दिया है। मुझे विश्वास है कि जब हम फिर से 5 साल पूरा करेंगे, तो हम $5 ट्रिलियन से अधिक की अर्थव्यवस्था होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह: बजट भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को पूरा करेगा।
योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश सीएम): आम बजट ( Budget 2019 ) में गांव, गरीब और किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: इस बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं का ध्यान रखा है। इसमें महिलाओं से जुड़ी कई योजनाएं हैं।
राजनीति विशेषज्ञ योगेन्द्र यादव: निर्मला सीतारमण का बजट, बजट नहीं कविता लगा। देश सूखे की समस्या झेल रहा है, लेकिन वित्तमंत्री ने सूखे के बारे में बात ही नहीं की।