आपको बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर अपने आगामी कार्यकर्म की जानकारी दी थी। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, ”मां से आशीर्वाद लेने कल (26 मई) गुजरात जाऊंगा। मुझ पर फिर से विश्वास जताने के लिए मैं काशी की महान भूमि के लोगों का आभार व्यक्त करने जाऊंगा। सोमवार को जनता का अभिवादन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
काशी का जनता का अभिवादन करने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर रोड शो करेंगे। पीएम मोदी सड़क के रास्ते पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जाएंगे। पीएम का काफिला शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरेगा। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खुद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम मोदी जहां से भी गुजरेंगे, वहां भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बल और विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं।