scriptPM Modi ने बिहार में की सौगातों की बारिश, 3000 करोड़ की परियोजनाओं से रेल नेटवर्क को मिलेगी मजबूती | PM Modi rains gift in Bihar, 3000 crore projects will strengthen rail network | Patrika News
राजनीति

PM Modi ने बिहार में की सौगातों की बारिश, 3000 करोड़ की परियोजनाओं से रेल नेटवर्क को मिलेगी मजबूती

पीएम मोदी ने यात्री सुविधाओं से जुड़ी रेलवे की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
बिहार की इन रेल परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों को भी इसका लाभ मिलेगा।
सीएम नीतीश कुमार ने पहला आईएसबीटी बिहार के लोगों को समर्पित किया।

Sep 18, 2020 / 03:12 pm

Dhirendra

PM Modi

बिहार की इन रेल परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों को भी इसका लाभ मिलेगा।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में सौगातों की बारिश की। पीएम मोदी ( pm modi ) के हाथों कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन के साथ ही बिहार के इस डरावनी नदी पर फिर से रेल का आवागमन चालू हो गया। इसके साथ ही पीएम ने यात्री सुविधाओं से संबंधित रेलवे की 12 परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
इतना ही नहीं, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में बिहार का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईएसबीटी प्रदेश की जनता को समर्पित किया। पीएम मोदी ने रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि 3000 करोड़ रुपए की लागत वाली ये परियोजनाएं न केवल बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूत करेंगी बल्कि पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत की रेल कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेंगी।
Narendra Modi : विरोधी ताकतों के बहकावे में न आएं देश के किसान, बिचौलियों से मुक्त होगा कृषि कारोबार

पीएमओ से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम मोदी ने कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया। यह अवसर बिहार के लोगों के एक ऐतिहासिक साबित हुआ। ऐसा इसलिए कि इस लाइन पर दशकों में बाद रेल सेवा चालू हो गया वहीं यह सेतु पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से भी बिहार न देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा।
हाल ही में पीएम मोदी ने दुर्गापुर बाढ़ गैस बॉटलिंग प्लांट सहित बिहार को दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है।

J P Nadda : पीएम मोदी ने देश को वोट बैंक के दुष्चक्र से बाहर निकाला, विकास की राजनीति की
शुक्रवार को पीएम मोदी ने कोसी महासेतु के अलावा 12 रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन रेल परियोजानाओं में किउल नदी पर एक रेल सेतु, दो नई रेल लाइनें, पांच विद्युतीकरण से संबंधित, एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड और बाढ़ और बख्तियारपुर में तीसरी लाइन परियोजना भी शामिल है।
आज पीएम ने सहरसा-असनपुर कुपहा रेल सेवा को सुपौल स्टेशन से हरी झंडी दिखाया। इस रेल सेवा की शुरुआत से सुपौल, अररिया और सहरसा जिले के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। वहीं कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसी लंबी दूरी के रेल यात्रियों को यात्रा में कम समय लगेगा।
पीएम मोदी मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, समस्तीपुर-खगड़िया और भागलपुर-शिवनारायणपुर रेलखंडों के विद्युतीकरण परियोजनाओं का भी आज उद्घाटन किया।

बिहार को मिला पहला ISBT

बिहार में बनकर तैयार पहला अंतरराज्यीय बस अड्डे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। यह आईएसबीटी लगभग 25 एकड़ में फैला है। पटना स्थित इस आईएसबीटी का निर्माण बुडको ने किया है। आईएसबीटी 5 मंजिला है।
बीजेपी नेता संजय जायसवाल का बड़ा बयान, आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं पीएम मोदी

पटना के इस मॉर्डन आईएसबीटी में 4 अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। 350 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार बस अड्डे में सिनेमा घर, मॉल से लेकर शॉपिंग कॉम्पलेक्स तक की सुविधा है। यात्रियों के ठहरने और आराम करने के लिए अत्याधुनिक वेटिंग रूम और स्नानागार भी बनाए गए हैं।

Hindi News / Political / PM Modi ने बिहार में की सौगातों की बारिश, 3000 करोड़ की परियोजनाओं से रेल नेटवर्क को मिलेगी मजबूती

ट्रेंडिंग वीडियो