– ओडिशा में सवा करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए- मोदी
– 1 रुपए के प्रीमियम पर 19 करोड़ लोगों को बीमा योजना- मोदी – देश के 50 करोड़ गरीबों को हेल्थ इंश्योरेंस- मोदी – सरकार साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है- मोदी
-वन रैंक वन पेंशना का पुराना वादा पूरा- मोदी
– सर्जिकल स्ट्राइक कमिटमेंट का नतीजा- मोदी
– बड़े फैसले लेने से नहीं डरती है सरकार- मोदी
– जनधन, आधार, मोबाइल से 80 हजार करोड़ बचाए- मोदी
– चार पूर्व सीएम भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद- मोदी
– सख्त कानून की वजह से विपक्ष में हड़कंप- मोदी
– एक परिवार ने देश की कितनी परवाह की- मोदी
– एक परिवार ने 48 साल राज किया- मोदी
– एक परिवार के लिए सत्ता ही सबकुछ- मोदी
– जनता सब जानती है, विपक्ष की खेल को पहचानती है- मोदी
अमित शाह ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड इधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद मीडिया के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। शाह ने कहा कि बीजेपी को गर्व है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने भ्रष्टाचार विहीन कड़े फैसले करने वाली गरीब-गांव और किसानों के हितों को समझने वाली सरकार दी है। सबसे ज्यादा काम करने वाला पीएम दिया: शाह बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम के काम काज की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये पार्टी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है। हमने एक भी घोटाले के बगैर देश में लाखों-करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया है।