scriptNDA कार्यकाल के 4 साल पर पीएम मोदी बोले-जनपथ से नहीं..जनमत से चलती है हमारी सरकार | PM Modi on four years NDA government Live Updates | Patrika News
राजनीति

NDA कार्यकाल के 4 साल पर पीएम मोदी बोले-जनपथ से नहीं..जनमत से चलती है हमारी सरकार

एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने रिपोर्ट पेश किया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

May 26, 2018 / 05:47 pm

Prashant Jha

modi 4 years gov

g

नई दिल्ली: NDA सरकार के चार साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कटक में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता को शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लोगों की सराहाना करते हुए कहा कि आपका उत्साह देखकर विश्वास और बढ़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सरकार का मूल मंत्र है। पंचायत से पर्लियामेंट तक की पार्टी बन चुकी है। देश निराशा से आशा की ओर निकला है। उन्होंने कहा कि ना हम कड़े फैसले लेने से डरते बड़े फैसले लेने से चुकते हैं। तभी तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लिए जाते हैं। हालांकि पीएम ने अपनी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कुमारस्वामी के शपथ समारोह में इक्टठा हुए विपक्ष पर उन्होंने जमकर तंज कसा । हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चलती है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, इन क्षेत्रों में दिया A+ ग्रेड

पीएम मोदी Live Updates:

– देश के हर परिवार को कम से कम एक बैंक अकाउंट- मोदी
– ओडिशा में सवा करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए- मोदी
-एक करोड़ लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा- मोदी
– 1 रुपए के प्रीमियम पर 19 करोड़ लोगों को बीमा योजना- मोदी

– देश के 50 करोड़ गरीबों को हेल्थ इंश्योरेंस- मोदी

– सरकार साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है- मोदी
-वन रैंक वन पेंशना का पुराना वादा पूरा- मोदी
– सर्जिकल स्ट्राइक कमिटमेंट का नतीजा- मोदी
— हमने 18 हजार गांवों तक सरकार पहुंचाई- मोदी

-देश में कन्फ्यूजन नहीं कंफिडेंट की सरकार आई है-मोदी
– बड़े फैसले लेने से नहीं डरती है सरकार- मोदी
– जनधन, आधार, मोबाइल से 80 हजार करोड़ बचाए- मोदी
– घोटाले के आरोप में फंसे लोग इकट्ठा हो रहे हैं- मोदी
– चार पूर्व सीएम भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद- मोदी
– सख्त कानून की वजह से विपक्ष में हड़कंप- मोदी
– एक परिवार ने देश की कितनी परवाह की- मोदी
– एक परिवार ने 48 साल राज किया- मोदी
– एक परिवार के लिए सत्ता ही सबकुछ- मोदी
– जनता सब जानती है, विपक्ष की खेल को पहचानती है- मोदी
-अभी लंबा सफर बाकी है

-सड़क बनाने का काम 85% तक हो चुका है

-4 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन

-1400 से ज्यादा पुराने कानून खत्म किए

-लक्ष्य तय कर सरकार काम करती है
ये भी पढ़ें: ‘मेरा भाषण ही मेरा शासन है’ मोदी सरकार के 4 साल पर कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना

अमित शाह ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

इधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद मीडिया के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। शाह ने कहा कि बीजेपी को गर्व है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने भ्रष्टाचार विहीन कड़े फैसले करने वाली गरीब-गांव और किसानों के हितों को समझने वाली सरकार दी है। सबसे ज्यादा काम करने वाला पीएम दिया: शाह बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम के काम काज की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये पार्टी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है। हमने एक भी घोटाले के बगैर देश में लाखों-करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया है।

Hindi News / Political / NDA कार्यकाल के 4 साल पर पीएम मोदी बोले-जनपथ से नहीं..जनमत से चलती है हमारी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो