राजनीति

पत्थरबाजों से मिले हुए हैं उमर अब्दुल्ला, मीटिंग में सरकार गिराने के लिए देते हैं पैसे: मलिक याकूब

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मलिक याकूब ने आरोप लगाया है कि उमर अब्दुल्ला कश्मीर के पत्थरबाजों से मिले हुए हैं।

May 02, 2018 / 09:59 pm

Chandra Prakash

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस पर पथराव किया, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। अब इस मामले पर भी राजनीति शुरू हो गई है। घटना के विरोध में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मलिक याकूब ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने करवाया स्कूल बस पर हमला!
एक चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान मलिक याकूब ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफे का ऐलान किया। मलिक ने कहा कि आज शोपियां में जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कश्मीर सरकार को जांच करवाना चाहिए कि कहीं ये कारस्तानी नेशनल कॉन्फ्रेंस की ही तो नहीं है।
यह भी पढ़ें

स्कूली बच्चों पर पत्थरबाजी से गुस्से में हर कोई, अब्दुल्ला बोले- ये कैसी गुंडई

पत्थरबाजों से मिले हुए हैं उमर अब्दुल्ला: मलिक
मलिक ने एक हैरान करने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि पत्थरबाजी में नेशनल कॉन्फ्रेंस पूरी तरह शामिल है। उमर अब्दुल्ला साहब के घर पर ही पत्थरबाजों की मीटिंग्स होती थी। पत्थरबाजी करने वालों के कमांडर उनके घर आते थे। महबूबा सरकार गिराने के लिए उमर साहब पत्थरबाजों को पैसे दिया करते थे।
‘बीजेपी-पीडीपी सरकार गिराने चाहते हैं उमर’
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने आगे कहा कि मुझे शक है कि आज शोपियां में जो कुछ हुआ है उसके पीछे नेशनल कॉन्फ्रेंस की बहुत बड़ी साजिश हो सकती है। राज्य की पीडीपी और बीजेपी सरकार को गिराने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।
स्कूली बच्चों पर हुई पत्थरबाजी
बता दें दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां में बुधवार को पत्‍थरबाजों ने एक प्राइवेट स्‍कूल के पस पर हमला कर दिया। इस हमले में दो छात्र घायल हो गए। इस बस में चार से पांच साल के छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक हमला शोपियां के जावूरा रैनबो हाई स्कूल की बस पर हुआ है। पत्थरबाजों के इस हरकत की तमात राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है।

Hindi News / Political / पत्थरबाजों से मिले हुए हैं उमर अब्दुल्ला, मीटिंग में सरकार गिराने के लिए देते हैं पैसे: मलिक याकूब

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.