Ravindra Singh Bhati: राजस्थान की शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने निशाना साधा था। उन्होंने भाटी की तुलना छुट्टा सांड से कर दी थी। जिसके बाद अब भाटी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि बड़ों का आदर-सम्मान करो, मैं यही करता हूं और करता रहूंगा।’
बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया के रविंद्र सिंह भाटी के सरकार विरोधी होने के सवाल पर कहा था कि ‘वो करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है ना तो अब क्या करें कुछ भी करें।’
सरकार की दखल के बाद मामला दर्ज
शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने रविवार को मामला दर्ज करवाया है। फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल को भेजी शिकायत के बाद डीजीपी के निर्देश पर शिव थाने में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच सीआईडी-सीबी को भेजी है।
रिपोर्ट में आरोप है कि विधायक की ओर से अक्षय उर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटकाने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/bjp-state-president-madan-rathore-statement-on-ravindra-singh-bhatimadan-rathore-has-any-grudge-against-mla-bhati-19328357" target="_blank" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/bjp-state-president-madan-rathore-statement-on-ravindra-singh-bhatimadan-rathore-has-any-grudge-against-mla-bhati-19328357" rel="noreferrer noopener">BJP प्रदेशाध्यक्ष ने छुट्टा सांड से की रविंद्र सिंह भाटी की तुलना, जानें मदन राठौड़ ने क्यों दिया ऐसा बयान?
भाटी बने BJP की परेशानी
रविंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा चुनाव में वर्तमान बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा को भारी मतों से हराया। जिसके बाद बाड़मेर सीट से लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा। जिसके परिणामस्वरूप त्रिकोणीय मुकाबले के चलते भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी चुनाव हार गए।
हालांकि भाजपा ने रविंद्र सिंह भाटी को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ज्वॉइन करवाई थी। माना जाता है कि टिकट नहीं मिलने के चलते बागी होने का रास्ता अपनाया और आज भाजपा के लिए नासूर बने हुए है।