scriptघुसपैठियों को लगेगा झटका, 26 जनवरी से पहले राजस्थान के इस बॉर्डर पर BSF शुरू करेगी ऑपरेशन सर्द हवा | Operation Sard Hawa will be conducted by Border Security Force in Barmer from 22nd to 29th January | Patrika News
बाड़मेर

घुसपैठियों को लगेगा झटका, 26 जनवरी से पहले राजस्थान के इस बॉर्डर पर BSF शुरू करेगी ऑपरेशन सर्द हवा

Operation Sard Hawa: ऑपरेशन अवधि में सीसुब की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैदल जवानों, वाहनों के साथ ऊंटों पर सवार होकर गश्त बढ़ाई जाएगी।

बाड़मेरJan 20, 2025 / 11:56 am

Rakesh Mishra

operation sard hawa

पत्रिका फोटो

Operation Cold Wind: राजस्थान के बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल की तरफ से आगामी 22 से 29 जनवरी तक ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जाएगा। पश्चिमी सरहद पर हाड़ कम्पाने वाली सर्दी के मौसम में किसी भी तरह की घुसपैठ व अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल की ओर से गणतंत्र दिवस से ठीक पहले ऑपरेशन सर्द हवा अभियान चलाया जाता है।
अभियान में निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए सुरक्षा पहरा और कड़ा करने के लिए नफरी बढ़ाई जाएगी। सीसुब के अधिकारी भी अभियान के दौरान सीमा चौकियों में दिन-रात रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे। सीमा चौकियों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ सीमा चौकियों में रात्रि विश्राम करेंगे।

बढ़ेगी गश्त और पेट्रोलिंग

ऑपरेशन अवधि में सीसुब की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैदल जवानों, वाहनों के साथ ऊंटों पर सवार होकर गश्त बढ़ाई जाएगी। अभियान के दौरान सुरक्षा प्रहरियों को विशेष सतर्कता बरतने व हर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के दिशा निर्देश दिए जाते हैं। जानकारी के अनुसार सीसुब के सेक्टर और बटालियन मुख्यालय से रिजर्व जाब्ते और कार्यरत अधिकारियों, साजो-सामान को बाड़मेर सीमा पर भेजा जाता है।

अतिरिक्त नफरी होगी तैनात

ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा क्षेत्र में अतिरिक्त नफरी तैनात की जाती है। बटालियन और सेक्टर मुख्यालयों पर नियुक्त सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तारबंदी की निगरानी के लिए भेजा जाता है। सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह के अंतराल को भरा जाता है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को कई चरणों में विभक्त कर उसे और ठोस बनाने पर जोर दिया जाता है।
साथ ही ऑपरेशन के दौरान सीमा पर आधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर सीमा सुरक्षा प्रणाली को नए दौर की चुनौतियों से निपटने में जवानों व अधिकारियों को भी निपुण बनाने की कोशिश की जाती है।
यह वीडियो भी देखें

बीते साल बढ़ाई थी अवधि

देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रथम रक्षापंक्ति के तौर पर काम करने करने वाले सीमा सुरक्षा बल ने बीते साल भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में ऑपरेशन सर्द हवा अभियान की अवधि को बढ़ाया था। गौरतलब है कि बल ने यह अभियान 19 से 27 जनवरी तक निर्धारित किया था। उसके बाद गहरे कोहरे और कडकड़ाती सर्दी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल ने अभियान को 31 जनवरी तक बढ़ाया था।

Hindi News / Barmer / घुसपैठियों को लगेगा झटका, 26 जनवरी से पहले राजस्थान के इस बॉर्डर पर BSF शुरू करेगी ऑपरेशन सर्द हवा

ट्रेंडिंग वीडियो