scriptपोर्ट ब्लेयर नहीं अब श्री विजयपुरम कहिए | Patrika News
राजनीति

पोर्ट ब्लेयर नहीं अब श्री विजयपुरम कहिए

मोदी सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी का बदला नाम

गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा कर कहा- देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के संकल्प के तहत गृहमंत्रालय ने किया फैसला

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 04:24 pm

Navneet Mishra

amit shah in cg politics news
नई दिल्ली।मोदी सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजदानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गृहमंत्रालय के इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है। इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है। चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है।
अमित शाह ने कहा कि यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ओर से सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के मां भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।

Hindi News / Political / पोर्ट ब्लेयर नहीं अब श्री विजयपुरम कहिए

ट्रेंडिंग वीडियो