यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार CM, डिप्टी CM व होम मिनिस्ट्री राजद के पाले में, कांग्रेस से स्पीकर बनाए जाने की चर्चा
तेजश्वी यादव ने कहा कि, आज के दिन ही क्विट इंडिया की शुरुआत हुई थी। बिहार ने देश को संदेश दिया है एक दिशा दिखाने का काम किया है। जो मजबूती के साथ जनता के सवाल लेकर लड़ता है उसको जनता पूरी तरह से स्वीकर करती है। जनता विकल्प चाहती है। नीतीश कुमार वो विकल्प है।
नीतीश कुमार ने पटना यूनिवर्सिटी को विशेष दर्जे की मांग की, लेकिन बीजेपी ने कभी सपोर्ट नहीं किया। जेपी नड्डा यहां आकर बोलते हैं कि क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करेंगे। वो लोकतंत्र को खत्म करने की बात करते हैं।
इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, बिहार में आज जो कुछ हुआ है वो बीजेपी के लिए एक संदेश है। अभी बिहार में उन्हें झटका लगा है, जल्द ही उन्हें देश में भी बड़ा झटका लगेगा।
यह भी पढ़ें – 2024 में नीतीश कुमार नहीं होंगे विपक्ष के पीएम उम्मीदवार, कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर खोला राज