अपने विभाग से टेक्निकल डिजाइन मांगा
जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने हालांकि इसके लिए अपने विभाग से टेक्निकल डिजाइन मांगा है। विभाग से पूछा गया है कि पाकिस्तान का पानी किस तरह से रोका जा सकता है। गडकरी ने इसको लेकर विभाग से डिजाइन मांगा है। आपको बता दें कि एक दिन पहले गडकरी ने कहा था कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पाकिस्तान को प्रवाहित होने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला लिया है। हम पूर्वी नदियों के पानी के प्रवाह का मार्ग बदल देंगे और इसकी आपूर्ति जम्मू एवं कश्मीर और पंजाब में अपने लोगों को करेंगे।
रावी नदी पर शाहपुर-कंडी में बांध का निर्माण
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि रावी नदी पर शाहपुर-कंडी में बांध का निर्माण शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त, उझ परियोजना में भारत के हिस्से का पानी जम्मू एवं कश्मीर में उपयोग के लिए संग्रह किया जाएगा और बचा हुआ पानी दूसरे रावी-व्यास लिंक से प्रवाहित होगा जो दूसरे राज्यों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय परियोजनाएं घोषित की गईं हैं।